अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवम होली मिलन समारोह देवतालाव के डिघवार टापर्स इंटरनेशनल स्कूल प्रानंगन में सम्पन

By
On:
Follow Us

देवतालाब (विन्धसता ) विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी फाग एवं अखिल भारतीय कवि महासम्मेलन का आयोजन देवतालाब विधानसभा के डिग वार ग्राम पंचायत की टापर्स इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया था इस समूचे कार्यकर्म के मुख्य अतिथि माननीय प्रतापभानु शर्मा पूर्व सांसद वरिष्ठ प्रदेश कांग्रेश उपाध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारी रवि तिवारी के आतिथ्य एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों कवियों के उपस्थित में संपन्न हुआ कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट एवं वयोवृद्ध जनों का एवं पत्रकार गणों का सम्मान किया गया इस कड़ी में वरिष्ठ पत्रकार रहीस अग्निहोत्री धीरू शुक्ला अनिल कुमार गुप्ता संतलाल रजक सम्मानित हुए जहां न जाए रवि वहां जाए कवि महासम्मेलन में पूनम श्रीवास्तव नागेश त्रिपाठी हेमंत निर्भीक विनोद तैमूरी फजीहत गहमरी बाबूलाल दहिया रफीक रिवानी रामलखन सिंह महगना ने अपनी रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते हुए आत्मविभोर मगन कर दिया और देर रात तक बघेली के जाने-माने कब रामलखन सिंह महगना के पौवारा पहली पहली बार जब ससुराल गए और
वर्तमान समय में भाजपा शासनकाल की महंगाई को लेकर अपनी रचना के माध्यम से जमकर बरसे जनमत से चुनी हुई सरकार को अलोकतांत्रिक ढंग से सत्ता हथियाने कि भाजपा के खेल को अपने कविता के माध्यम से ऐसा प्रहार किया कि श्रोताओं की वाहवाही लूटने का मौका मिला कई कई फाग टीमों ने भी अपने अपने कौशल रूपी जौहर दिखा कर इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया आदिवासी परिवार गोड समुदाय द्वारा विलुप्त होती सैलापाट कार्यक्रम को अभी भी जीवंत रखा हुआ है उपस्थित महानुभावों और अतिथियों में सत्यनारायण तिवारी गोविंदास तिवारी डॉ एसएस तिवारी आरबी सिंह बृजभूषण शुक्ला विद्यावाती पटेल हरिगोविन्द सिंह तिवारी सत्यनारायण चतुवेर्दी विनोद पांडे कमलेश्वर सिंह शास्त्री रोहित प्रसाद मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता हिन्छलाल त्रिपाठी एडवोकेट वंश गोपाल तिवारी एडवोकेट बालंद मिश्रा एडवोकेट वंशबहादुर सिंह मुन्ना मिश्रा मनीष गुप्ता देवतालाब महिपतसिंह बृजभान पटेल प्रकाश सिंह राजीव अग्निहोत्री राधामोहन शुक्ला रामप्रसाद दुबे श्रीकांत शुक्ला रामप्यारे विश्वकर्मा सोधिया एवं इस बृहद कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ नेता पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विजेन्द्र शुक्ला द्वारा किया गया था।
– प्रमोद सिंह सेंगर

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment