नई दिल्ली। इंडियन एयर फोर्स की ओर से वायु अग्निवीर बनने का एक और बड़ा मौका देते हुए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है, जिसके चलते अब 11 फरवरी तक कर सकते है आवेदन
नई दिल्ली। इंडियन एयर फोर्स की ओर से वायु अग्निवीर बनने का एक और बड़ा मौका देते हुए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है, जिसके चलते अब 11 फरवरी तक अभ्यर्थी अपने आवेदन कर सकेंगे। बुधवार को इंडियन एयरफोर्स की ओर से अग्निवीर वायु भर्ती के लिए किए जाने वाले आवेदन की आखिरी डेट में बढ़ोतरी कर दी गई है। पहले निर्धारित की गई आवेदन की आखिरी डेट 6 फरवरी 2024 को बढ़ाकर अब 11 फरवरी 2024 कर दिया गया है।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा इंजीनियरिंग डिप्लोमा रखने वाले कैंडिडेट्स भी अग्निवीर वायु भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।
अग्निवीरवायु भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को IAF अग्निवीर की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा।इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार अपना पंजीकरण करा सकते हैं। आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें। सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।