सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अखडार जिला उमरिया का मामला
अखडार (उमरिया) राज्य की शिक्षा विभाग में कई पद खाली पड़े हैं. लेकिन जहां पद भरे हुए हैं वहां कर्मचारी अपनी सेवाएं न देकर कहीं और सेवाएं दे रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला उमरिया जिले की चंदिया तहसील के अंतर्गत सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अखडार से सामने आ रहा है।
हालिया मामला सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अखडार का है जहां दो लिपिक पदस्थ तो जरूर हैं लेकिन वो जिले के अन्य जगहों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विद्यालय के प्राचार्य ने इस बावत विभागीय अधिकारियों से पहले भी शिकायत की किंतु अधिकारी इसे टालते रहे और आजतक विद्यालय में लिपिक की व्यवस्था नही हो पाई है. स्कूल में पदस्थ प्राचार्य आर. के. मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में दो लिपिक पदस्थ है जिसमें भारती सिंह को जिला पंचायत कार्यालय और राकेश अग्रवाल जिन्हे जिला शिक्षा कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। विद्यालय में लिपिकों के न होने पर सरकारी कामकाजों हेतु मुझे व साथी शिक्षकों को जिले के कार्यालयों के चक्कर लगाना पड़ता है जिससे विद्यालय स्टाफ को समस्या का सामना करना पड़ता है और कहीं न कहीं विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभाबित होती है।
प्राचार्य आर. के. मिश्रा का कहना है कि अगर विद्यालय में कम से एक लिपिक की व्यवस्था हो जाती है तो विद्यालय अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित हो सकेगा. साथ ही शिक्षक पूरा ध्यान विद्यार्थियों की शिक्षा पर लगा पाएंगे।
इनका कहना है –
“सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अखडार में दो लिपिक पदस्थ हैं उन्हें कहीं और अटैच कर दिया गया है तो जल्द ही विद्यालय में लिपिक की व्यवस्था की जाएगी.” – उमेश सिंह धुर्वे (जिला शिक्षा अधिकारी उमरिया)
फैज मोहम्मद उमरिया रिपोर्टर
7566569797







