बण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरादांत में प्रान पाल एवं टीकाराम पटेल के कच्चे मकान में अचानक आग लग जाने की खबर लगी तो बंडा से फायरबिग्रेड मौके पर पहुंची बता दें कि आग लगने से एक बकरी और बकरियों के चार बच्चे जलकर खत्म हो गये और साथ में, मसूर,चना,कपड़े,पैसे आदि जल गए सूचना मिलने पर बण्डा थाना प्रभारी एवं बंडा विधायक तरवरसिंह लोधी मौके पर पहुंचकर देखा एवं संबंधित अधिकारी को उचित मुआवजा के लिए निर्देशित किया।
– हिमांशु रायकवार बंडा जिला सागर मध्य प्रदेश
मो- 9424647408





