अनदेखी: छुलकारी स्कूल में बिना हैंड वॉश यूनिट बनाए राशि आहरण, पानी को तरस रहे बच्चे
अनूपपुर- विकासखंड जैतहरी के अंतर्गत ग्राम छुलकारी के प्राइमरी स्कूल में बिना हैंड वॉश बनाए ही नल जल मिशन योजना मत का राशि निकालने का मामला प्रकाश में आया है|
यह है मामला जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम छुलकारी में पिछले वर्ष नल जल मिशन अंतर्गत हैंड वॉश के लिए यूनिट बनाने का काम पीएचई विभाग द्वारा ठेकेदार को दिया था जो आधा अधूरा काम करके पूरी पैसा निकाल लिया गया है| ऐसा नहीं की काम नहीं हुआ स्कूल के छत पर पानी का सिंटेक्स रखया तो गया है परंतु उपयोग नहीं होने से उसका भी हाल जीर्ण शीर्ण हो गया टंकी के सपोर्ट के लिए ईटा जोड़कर प्लास्टर कराई गई थी परंतु गुणवत्तापूर्ण काम नहीं होने से वह भी ज्यादा दिन नहीं टिक पाया जगह-जगह दरारे पड़ गए हैं| हैंड वॉश के लिए यूनिट लगवाने के लिए केवल ढांचा बनाकर छोड़ दिया गया आज तक यूनिट नहीं लगाई गई पीने का पानी के लिए स्कूल परिसर में बोरवेल भी हुआ है लेकिन विभागीय अनदेखी के कारण आज तक शुरू नहीं हो सका शोपीस बनकर रह रह गई| प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार गुप्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कौशल्या बाई ने बताया स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में पानी का सिंटेक्स छत में रखा कर प्लास्टर कराई गई थी उपयोग बिना यह भी खराब हो गया आधा अधूरा पानी पाइप की कनेक्शन कराई गई है हैंड वॉश के लिए यूनिट बनना था लेकिन लगभग साल बीत गया हैंड वॉश यूनिट लगाए बिना ही छोड़कर जब से गए हैं वापस आज तक किसी ने नहीं देखा|पीने का पानी के लिए बच्चों को बहुत परेशानी होती है एक हैंडपंप है लेकिन उसमें मोटर डालकर पानी निकालने की कोशिश की गई परंतु पर्याप्त पानी ना देने से वह भी अनुपयोगी पड़ा है। पिछले वर्ष बोरवेल का तार चोरी हो गई थी मरम्मत न होने से यह भी खराब पड़ा हुआ है शिकायत की गई थी परंतु आज तक किसी ने फिर कर नहीं देखा।
ऐसा ही वाक्या कोलमीे बैगान टोला प्राइमरी स्कूल का भी है यहां भी ठेकेदार के द्वारा हैंड वॉश यूनिट तो लगाई गई थी परंतु आज तक शुरू नहीं होने से बेकार पड़ा हुआ है गुणवत्ता की अनदेखी के कारण यहां बने हैंड वॉश के दीवाल में लगे टाइल्स पूरी तरह से बनते ही कुछ ही दिनों में टूट-फूट कर खस्ताहाल हो गया| यहां भी पाइप का कनेक्शन पूरी नहीं होने से हैंड वॉश यूनिट तक पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है।पीएचई विभाग की खराब मॉनिटरिंग के कारण ठेकेदार मनमाना गुणवत्ता को ताक में रखकर एवं घटिया निर्माण काम कराकर योजना की राशि को चपत करने में लगे हुए हैं।
दिगम्बर शर्मा – 9425391240