अफबाहों पर ध्यान न दें जिले में पेट्रोल एवं डीजल की पर्याप्त आपूर्ति , कलेक्टर ने डिपो पहुँच पेट्रोल-डीजल के परिवहन की देखी व्यवस्था

By
On:
Follow Us

कलेक्टर आशीष सिंह ने ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के मद्देनज़र पेट्रोल-डीज़ल की जिले में सतत आपूर्ति उपलब्ध कराने तेल डिपो पहुँच पेट्रोल-डीज़ल परिवहन की स्थिति देखी एवं आवश्यक निर्देश भी दिये।उन्होंने बताया कि एचपीसीएल,बीपीसीएल सहित अन्य तेल कंपनियाँ स्वयं के वाहनो से जिले में पेट्रोल-डीजल का परिवहन कर रही हैं । जिससे जिले में सतत आपूर्ति उपलब्ध रहे।कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि अफ़वाहो से पैनिक न करें ,पेट्रोल-डीजल की सतत आपूर्ति उपलब्ध कराने जिला प्रशासन लगातार कार्यरत है।उन्होंने कहाँ की आमजन अनावश्यक परेशान न हो और अफ़वाहो के कारण पेट्रोल पंप पर लंबी लाइनो से बचे।कलेक्टर सिंह ने बताया कि 10 लाख लीटर पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति तेल कँपानियों के वाहनो से कराई गई।उन्होंने कहाँ की जिले में किसी भी पेट्रोल-पंप से डीज़ल-पेट्रोल की पूर्ण समाप्ति की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त नहीं हुई है।

कलेक्टर ने साँची दुग्ध प्लांट का निरीक्षण कर दुग्ध परिवहन की व्यवस्था संबंधी निर्देश दिये ।उन्होंने कहाँ की जिला प्रशासन ने साँची दुग्ध वितरकों से बात की जिस पर शहरी क्षेत्र में तय वाहनो के साथ दुग्ध आपूर्ति सुनिश्चित कराने 500 साँची मिल्क पार्लर विक्रेता भी स्वयं के वाहनो से करेंगे दुग्ध का परिवहन ।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में दुग्ध परिवहन के लिये नगरीय निकायों के वाहनो का उपयोग किए जाने निर्देश नगरीय निकायों को दिये है।

भोपाल । रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment