किसान घर बैठे बेच सकते हैं अपनी फसल
किसान अब घर बैठे-बैठे ही अपनी फसल तय कीमत पर बेच सकते हैं। उन्हें सह सुविधा मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल द्वारा बनाए गए एमपी फार्म गेट एप के माध्यम से मिली है। सहायक संचालक मंडी बोर्ड भोपाल ने बताया कि सिर्फ 6 महीने में ही प्रदेश के 13 हजार किसान इसका लाभ ले चुके हैं। उन्होंने 62 लाख क्विंटल से ज्यादा की कृषि उपज एमपी फार्म गेट एप के माध्यम से बेची।
इस तरह काम करता है एप
1. गूगल प्ले स्टोर से एमपी फार्म गेट एप फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
2. किसान को इसमें खुद रजिस्टर कराना होता है।
3. वह मप्र की सभी मंडी के वहां के भाव और व्यापारी की लिस्ट देख सकते हैं।
4. किसान खुद व्यापारी को चुन सकता है।
5. उसके बाद तौलकांटा लेकर व्यापारी किसान के पास पहुंचता है।
6. वहां से उपज लेने के बाद वह 2 लाख रुपए तक का नकद भुगतान कर सकता है।
7. इससे अधिक उसे आरटीजीएस से पेमेंट करना होता है।
8. पेमेंट मिलते ही किसान एप पर ही राशि प्राप्त होने की सहमति देता है।






