भानखेडा ता. सेनगाव जि. हिंगोली महाराष्ट्र: अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के 138 वें जन्मोत्सव पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भानखेडा रोड स्थित संत कंवरराम धाम (जरवार) में 13, 14, 15 अप्रैल को नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन सिंधी महिला समाज द्वारा आयोजित किया गया है।
रोजाना शाम 5 से 10 बजे तक शिविर रहेगा।
इस शिविर में जनरल चेकअप-डॉ.प्रकाश राघानी, डॉ.सी के दारा, डॉ.तुषार तरडेजा, डॉ.दिनेश पहलाजानी, नेत्र जंाच-डॉ.अनिल हरवानी, डॉ.अंकित हरवानी, डॉ.प्रवीण चावंडे, डॉ.रिचा शेटे, हृदय रोग- डॉ.विजय बख्तार, डॉ.निरज राघानी, डॉ.रोहित हातगांवकर, किडनी व मधुमेह-अरुण हरवानी, डॉ.स्वप्रील मोडके, आहार विशेषज्ञ डॉ.वंदना खेमानी(नागपुर), न्युरोलॉजिस्ट- डॉ.सिकंदर अड वानी, डॉ.रुपेश माकोडे, रेडिओलॉजिस्ट- डॉ.पंकज घुंडियाल, अस्थिरोग -डॉ.दिलिप पारवानी, डॉ.योगेश राठोड, डॉ.संग्राम देशमुख, डॉ.धनंजय देशमुख, डॉ.चैतन्य चिखले, त्वचा रोग-डॉ.एसके पुंशी, डॉ.विन्नी राघानी, डॉ.विकेश खत्री, महिला रोग-डॉ.पुष्पा सेवानी, डॉ.अनिता हरवानी, डॉ.विनिता राजभूत, डॉ.उर्वशी हातगांवकर, डॉ.रोमा राजेश बजाज, दंत रोग डॉ.ममता दादलानी, डॉ.अमिषा व रोशन चांदवानी, डॉ.रींकू व नितिन अडवानी, डॉ.ज्योत्स्ना व अंकुर गुप्ता, डॉ.चांदनी व राहुल अडवानी, डॉ.जुही व अनुषा बजाज, डॉ.व्टिंकल व गिरीष बख्तार, डॉ.राजेश्वरी भाटीया, डॉ.चित्रा खत्री, बालरोग-डॉ.शालिनी हरवानी, डॉ.सुशिल राजभूत, डॉ.अनिल बजाज, डॉ.मयुर वासवानी, लेप्रोस्कोपी व इंडोस्कोपी-डॉ.मनिष तरडेजा, डॉ.भरत शेटे, एक्युपंचारिष्ठ डॉ.राहुल धामेचा, नाक-कान-गला- डॉ.वैभव लहाने, नैदानिक मनोविज्ञानि- डॉ.अमिता दुबे, फिजोओथेरेपीस्ट – डॉ.प्रशांत मेश्राम व डॉ.रोमा बजाज स्वयं फिजीओथेरेपी, नैचरोपैथी, वैक्यूम थेरेपी, शरीर शुद्धीकरण, कॉस्मेटोलॉजी स्कीन व हेअर, पंचमहाभौतिक, स्लमिंग, मुद्राहिलर, आहार विशेषज्ञ, योग, मेडिटेशन, एक्यु.कलर थेरेपी, एमआर के रुप में सौरभ मालानी, अनिल पंजवानी, संतोष दाबानी, जयेश मनोजा, सिंध मेडिकल, बख्तार मेडिकल, राहुल दलवानी उपस्थित रहकर सेवा देंगे।
नि:शुल्क बससेवा
13, 14, 15 अप्रैल को मरीजों को संत कंवरराम धाम शिविर स्थल जाने के लिए नि:शुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई है। रामपुरी कैम्प, कृष्णा नगर, कंवरनगर, दस्तुरनगर, बडनेरा सिंधी कैम्प, भानखेडा से शाम 5 बजे से बस उपलब्ध रहेगी।
चष्मे व आंखों का ऑपरेशन
स्व.मातोश्री सावित्रीदेवी व पिताश्री स्व.सेठ दिपचंद हरदासानी, स्व.श्रीमती कमलादेवी अशोककुमार हरदासानी की पावन स्मृति में श्रीमती मधु, लाल हरदासानी, अशोक हरदासानी की ओर से नेत्र जांच चष्मे व आंखों का ऑपरेशन किया जायेगा। शिविर में रोगों के अनुसार मरीजों को उपलब्धता के अनुसार दवाईयां दी जायेगी। पैथॉलॉजी के तहत ईसीजी, बीएसएल, बीएमडी ब्लड ग्रुप, एचबी, एचबी ए-1 सी, कोलोस्ट्रॉल, एक्स-रे, सोनोग्राफी की जांच की जायेगी। 14 व 15 अप्रैल को शाम 7 बजे रक्तदान शिबिर आयोजित किया है।
शिविर का ले लाभ
मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प की सफलता के लिए सिंध ी महिला समाज के रिटा हरवानी, ऊषा हरवानी,अनिता गगलानी, नेहा धामेचा, सरला कोटवानी, खुशी कुकरेजा, जुम्मनदास बजाज, राजेश तरडेजा, राजू राजदेव, चंदरलाल गेमनानी आदि विशेष प्रयासरत है।