अलीराजपुर की बेटी ताबिन्दा ने किया जिले का नाम रोशन, जवाहर नवोदय विद्यालय अलीराजपुर की छात्रा ताबिन्दा दबुक का बाल वैज्ञानिक स्पेस किड्स इंडिया के लिए हुआ चयन। जबकि अलीराजपुर जिला साक्षरता स्तर पर पूरे देश मे सबसे पिछले पायदान आता और अलीराजपुर जिले का साक्षरता प्रतिशत मात्र 36.10 है इस परिस्थिति के बावजूद ताबिन्दा ने कड़ी मेहनत और लगन से प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर सफलता प्राप्त की जिससे जिले के बच्चों का पढ़ने और आगे बढ़ने का आत्मविश्वास जरूर बढेगा जिससे आने वाले समय मे अलीराजपुर जिले से कई छात्र-छात्राएं साक्षरता में कई उप्लब्धधिया हासिल कर जिले का नाम रोशन कर सकते है और शिक्षा का स्तर सुधार सकते है प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर से मात्र 100 छात्र-छात्राओं का चयन होता है जिसमे ताबिन्दा ने 8वॉ स्थान प्राप्त कर देशभर में जिले का नाम रोशन किया। 13 वर्षीय ताबिन्दा स्पेस किड्स इंडिया द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में रोबोटिक ड्रोन सेंसर प्रोडक्ट के लिए प्रस्तुति देकर यंग साइंटिस्ट टीम को प्रभावित किया इस प्रतियोगिता में ताबिन्दा ने दो चरण पास कर लिए है अंतिम चरण के लिए ताबिन्दा इसी माह में चेन्नई के लिये रवाना होगी जहाँ प्रतियोगिता के अंतिम चरण में भाग लेगी प्रतियोगिता में सहभागिता ओर तैयारियो के लिए उनके मामा मोहम्मद आरिफ और बहन सेलिना दबुक का पूरा सहयोग रहा। ताबिन्दा की इस सफलता के लिए उनके माता-पिता व शिक्षक और दोस्तो ने बधाई व शुभकामनाएं दी तो वही ताबिन्दा ने अपनी सफलता का श्रय अपने माता-पिता, बहन और अपने शिक्षक को दिया
– मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर 7974063831