अलीराजपुर: घर का सामान व अनाज जलकर हुआ खाक; अज्ञात कारणों से लगी आग

By
On:
Follow Us

 

अलीराजपुर जिले के नानपुर राजावट गांव में अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार भुवान सिंह चौहान पिछवाड़ा फलिया राजावट के मकान में अचानक आग लगने से मकान में रखें  घरेलू सामान वह अनाज जलकर खाक हो गया आग लगने के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड बुलाया गया जिससे आग पर काबू पाया गया आग लगने की खबर लगते ही पूरे फलिया में अफरा तफरी मच गई व आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है आग लगने के समय घर में छोटा बच्चा था बच्चे ने बताया कि  आग कैसे लगी मुझे पता नही पूरे घर में 4 सदस्य रहते थे मकान में मौके पर पटवारी ने पंचनामा बनाकर कार्रवाई की गई, भुवन सिंह के परिजनों ने अपने काका के यहां रह कर रात गुजारी 

वहीं क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने पीड़ित को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया गया

– रिपोर्टर मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर 7974063831

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment