अलीराजपुर जिले के नानपुर राजावट गांव में अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार भुवान सिंह चौहान पिछवाड़ा फलिया राजावट के मकान में अचानक आग लगने से मकान में रखें घरेलू सामान वह अनाज जलकर खाक हो गया आग लगने के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड बुलाया गया जिससे आग पर काबू पाया गया आग लगने की खबर लगते ही पूरे फलिया में अफरा तफरी मच गई व आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है आग लगने के समय घर में छोटा बच्चा था बच्चे ने बताया कि आग कैसे लगी मुझे पता नही पूरे घर में 4 सदस्य रहते थे मकान में मौके पर पटवारी ने पंचनामा बनाकर कार्रवाई की गई, भुवन सिंह के परिजनों ने अपने काका के यहां रह कर रात गुजारी
वहीं क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने पीड़ित को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया गया
– रिपोर्टर मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर 7974063831