अलीराजपुर एसडीओपी अश्विनी कुमार एवं थाना प्रभारी शिवराम तरोले द्वारा डीजे संचालकों की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें थाना क्षेत्र के डीजे संचालक उपस्थित रहे।
एसडीओपी द्वारा डीजे संचालकों को शासन के दिशा निर्देश की जानकारी के अनुसार निर्देश दिए कि ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग निर्धारित डेसीबल एवं गाइडलाइन के अनुरूप एवं अनुविभागीय अधिकारी की अनुमति के बगैर ना करें। शादी ब्याह एवं अन्य कार्यक्रमों में जहां डीजे साइड सिस्टम का उपयोग होता है उसकी अनुमति ली जाकर ही उपयोग किया जाए। रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक तय समय में ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के निर्धारित मापदंड अनुसार साउंड में उपयोग की जांच हेतु संबंधित क्षेत्रान्तर्गत अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। एसडीओपी द्वारा शासन के दिषा निर्देषों के पालन तथा दिशा निर्देशानुसार ही ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग करने तथा बगैर अनुमति ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं करने की समझाइश दी गई।
एमपी जनक्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर