अलीराजपुर वैश्य महासम्मेलन एवं जैन समाज द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न

By
On:
Follow Us


 

अलिराजपुर ,वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक परम आदरणीय स्वर्गीय वैश्य श्री नारायण प्रसाद जी गुप्ता (नानाजी) की पुण्य स्मृति में वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई ,महिला इकाई युवा इकाई एवं जैन समाज क संयुक्त तत्वाधान में जैन मंदिर प्रांगण पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ  शिविर के प्रारंभ में गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेंद्र सुरीश्वरजी महाराज साहब के चित्र पर धूप-दीप एवं माल्यार्पण किया गया जिसमें वैश्य महासम्मेलन प्रदेश मंत्री ओछबलाल सोमानी,जिला महिला इकाई संरक्षक श्रीमती मीनाजी चौधरी समाज के वरिष्ठ जवाहरलाल क़ाकड़ीवाला श्री संघ अध्यक्ष मनीष जैन वैश्य सम्मेलन युवा इकाई जिला प्रभारी अनिष जैन,अश्विन जैन,निलेश जैन,अंकित जैन  सौरभ जैन, टीम रक्तदूत के कादुसिंह डुडवे आदि उपस्थित थे उल्लेखनीय प्रतिवर्ष नानाजी की पुण्य स्मृति में वैश्य महासम्मेलन द्वारा 8 फरवरी को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पूरे भारतवर्ष में किया जाता है  इसी तारत्म्य में अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर आयोजन हुआ जिसमें 32 यूनिट रक्तदान हुआ ,विशेष करीब 6 से 7 व्यक्तियों द्वारा आज प्रथम बार रक्तदान किया गया  कार्यक्रम को सफल बनाने में विजित जैन रोमिल काकड़ीवाला ,विनय जैन, मनीष जैन, लोकेश जैन, कमलेश काकड़ी वाला आदि का सहयोग रहा

एमपी जनक्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर

7974063831

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment