आगामी त्योहारों को देखते हुए यातायात पुलिस ने बनाया यातायात प्लान
शहर का यातायात सुचारू रूप से संचालित हो इसलिए बड़े वाहनों पर लगाया प्रतिबंध
त्योहारों में अत्यधिक यातायात के दबाव को देखते हुए लिया निर्णय
अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर आगामी त्यौहारों को दृष्टीगत रखते हुए यातायात पुलिस ने शहर मैं आवागमन को बेहतर बनाए रखने के लिये शहर के मुख्य मार्गो से मार्केट ऐरिया मै चार पहिया वाहनो के प्रवेश पर सुबह 10/00 बजे से शाम 05/00 बजे तक प्रतिबंध लगाया गया है, जिसके तहत बस स्टैण्ड से एमजी रोड तरफ, पोस्ट आफिस से एमजी रोड तरफ, सिनेमा चौराहा से हाट गली तरफ व रणछोडाराय मंदिर से एमजी रोड तरफ सभी प्रकार के लोंडिग व चार पहिया वाहनो का प्रवेश निषेध किया है। जिससे की आगामी दिपोत्सव के दौरान शहर के बाजारों मै उमड़ने वाली भीड से होने वाली परेशानियो और आवागमन को सुगम बनाया जा सके
इसके साथ वर्तमान मै भी शहर मै त्यौहारी दिनो मै बढ़ती हुई भीड़ मै कई प्रकार के वाहनो को लोगो व्दारा शहर के मुख्य मार्गो पर बेतरतिब तरिके से खड़ा किया जा रहा है । जिन पर लगातार कार्यवाही के तहत 20 वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही की गई । यातायात प्रभारी अर्जुन सिंह वास्केल द्वारा बताया गया की त्यौहारी सिजन में यातायात पुलिस व्दारा जाम की स्थिती से निपटने के लिये मुख्य बाजार मै 06 जगहों पर विशेष पाईट बनाये गये है, और बेहतर कार्यवाही के लिये आश्वस्त किया है ।
एमपी जनक्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
7974063831