आगामी त्योहारों को देखते हुए बड़े वाहनों पर प्रतिबंध यातायात प्लान जाननेके लिए बने रहे जंक्रान्ति न्यूज़ के साथ

By
On:
Follow Us
आगामी त्योहारों को देखते हुए यातायात पुलिस ने बनाया यातायात प्लान
शहर का यातायात सुचारू रूप से संचालित हो इसलिए बड़े वाहनों पर लगाया प्रतिबंध
त्योहारों में अत्यधिक यातायात के दबाव को देखते हुए लिया निर्णय
अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर आगामी त्यौहारों को दृष्टीगत रखते हुए यातायात पुलिस ने शहर मैं आवागमन को बेहतर बनाए रखने के लिये शहर के मुख्य मार्गो से मार्केट ऐरिया मै चार पहिया वाहनो के प्रवेश पर सुबह 10/00 बजे से शाम 05/00 बजे तक प्रतिबंध लगाया गया है, जिसके तहत बस स्टैण्ड से एमजी रोड तरफ, पोस्ट आफिस से एमजी रोड तरफ, सिनेमा चौराहा से हाट गली तरफ व रणछोडाराय मंदिर से एमजी रोड तरफ सभी प्रकार के लोंडिग व चार पहिया वाहनो का प्रवेश निषेध किया है। जिससे की आगामी दिपोत्सव के दौरान शहर के बाजारों मै उमड़ने वाली भीड से होने वाली परेशानियो और आवागमन को सुगम बनाया जा सके 
इसके साथ वर्तमान मै भी शहर मै त्यौहारी दिनो मै बढ़ती हुई भीड़ मै कई प्रकार के वाहनो को लोगो व्दारा शहर के मुख्य मार्गो पर बेतरतिब तरिके से खड़ा किया जा रहा है । जिन पर लगातार कार्यवाही के तहत 20 वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही की गई । यातायात प्रभारी अर्जुन सिंह वास्केल द्वारा बताया गया की त्यौहारी सिजन में यातायात पुलिस व्दारा जाम की स्थिती से निपटने के लिये मुख्य बाजार मै 06 जगहों पर विशेष पाईट बनाये गये है, और बेहतर कार्यवाही के लिये आश्वस्त किया है ।
एमपी जनक्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
7974063831
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment