आगामी त्यौहार में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने कलेक्टर एसपी द्वारा अष्टभुजी मंदिर बहुती जलप्रपात का निरीक्षण

By
On:
Follow Us
आगामी त्यौहार में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने कलेक्टर एसपी द्वारा अष्टभुजी मंदिर बहुती जलप्रपात का निरीक्षण
(एमपी जनक्रांति न्यूज) मऊगंज बेटू तिवारी✍️
आज मऊगंज कलेक्टर अजय श्री वास्तव एसपी वीरेंद्र जैन द्वारा नईगढ़ी अष्टभुजा मंदिर और बहुती जल प्रताप का किया गया निरीक्षण  व्यवस्था की ली जानकारी वही पानी समस्या न हो उसके लिए जल्द पानी टंकी का निर्माण कर पानी की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाएगी वही मंदिर में दूर से आने वाले लोगो को शौचालय की व्यवस्था भी जल्द किए जाने की बात कही
एसपी द्वारा सुरक्षा को भी लेके हर तरह का प्रबंध करने जरूरत पड़ने पर पुलिस बल की भी तैनाती करने जिसे किसी भी प्रकार से मंदिर में आने वाले लोगो को परेशानी न हो कोई अप्रिय घटना न घटे उससे पहले ही सजग रहने और कानून व्यवस्था उच्च स्तर पर रखना पहली प्राथमिकता रहेगी 
 बहुती जलप्रताप का भी किया गया निरीक्षण
अष्टभुजी के बाद कलेक्टर एसपी पहुंचे बहुती जल प्रपात जहा बने भवन का निरीक्षण किया गया जहा भवन का ज्याजा लिया गया और भवन को सर्किट हाउस बनाने का प्रस्ताव भी जल्द भेज उसका नवीनी करन कर सर्किट हाउस का रूप दिया जाएगा टूरिज्म के करना बहुती प्रपात में दूर दूर से लोग आते है सेल्फी प्वाइंट होने के कारण यहां काफी बार घटना भी होते रहती है जिसके रोक थम के लिए बैरिकेटिंग का निर्माण किया जाएगा जिससे घटनाएं रुक सके कलेक्टर द्वारा प्रपात में नीचे जाने के लिए रोपवे बनया जायेगा जिससे लोग आसानी से लिफ्ट द्वारा नीचे आ जा सके मौके पर थाना प्रभारी नईगढ़ी तहसीलदार नईगढ़ी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment