आजादनगर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही।
अलीराजपुर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध धरपकड की कार्यवाही की जा रही है, इसी कडी में आजादनगर पुलिस के द्वारा घटना दिनांक 16 एवं 17 को 02 अलग-अलग स्थानों से अंग्रेजी शराब जप्त कर कार्यवाही की गई है। दिनांक 16 अप्रेल 2023 की रात्रि में आजादनगर पुलिस को रात्रि रोड पेटोलिंग के दौरान ग्राम गिरधा चौकडी में आजादनगर पुलिस के द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुये अपराध क्रमांक 111/2023, धारा 34-2, 46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर अवैध शराब जप्त की गई है।
02 अलग-अलग प्रकरणों में कुल 650 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 30 हजार रू0 की अवैध शराब जप्त की गई।
इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में दिनांक 17 अप्रेल 2023 की रात्रि में आजादनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गीरधा में बडी मात्रा में अंग्रेजी शराब घर के पीछे भूसे में छीपा कर रखी हुई है, इस पर आजादनगर पुलिस के द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर तलाशी लेनें पर पाया गया कि घर के पीछे भूसे में छीपाकर बीयर की पेटीयॉं रखी हुई थी। मकान स्वामी से घर के पीछे रखी हुई शराब के संबंध में पूछताछ करते, उसके द्वारा पुलिस टीम को कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया, जिस पर आजादनगर पुलिस के द्वारा आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुये थाना आजादनगर मे अपराध क्रमांक 114/2023, धारा 34-2, 36 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर अवैध शराब जप्त की गई है।
इस प्रकार आजादनगर पुलिस के द्वारा 02 प्रकरणों में कुल 650 लीटर अंग्रेजी शराब कुल कीमती 1 लाख 30 हजार रू0 की जप्त की गई है। उक्त अवैध शराब की धरपकड में थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक एस0आर0 जमरा एवं उनके अधीनस्थ टीम का सराहनीय योगदान रहा है।
– मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर 7974063831