भील सेना सूप्रीमो शंकर बामनिया ने अपने समर्थको के साथ आजाद नगर मे निकाली गैर
मुस्तकीम मुगल, आजाद नगर। आज आजादनगर भगोरिया हाट मे राजनीतिक दल कांग्रेस ओर भील सेना संगठन ने शंकर बामनिया चतरसिह मण्डलोई रमेश बघेल के नेतृत्व मे ढोल मांदल डीजे की धुन पर रंगारंग गैर निकाली स्थानीय बस स्टैंड से गैर निकली जो भगोरिया स्थल तक पहूची जहा गैर का समापन किया गया । शंकर बामनिया ने हाट मे आए सभी आदिवासी समाज के लोगो को भगोरिया होली ओर रंग पंचमी की हार्दिक बधाई ओर शूभकामनाए दी ओर कहा की साल भर मे एक बार आदिवासी समाज का ये भगोरिया हाट त्योहार हम आदिवासी समाज के लिए आता है जिसमे हम सब मिलकर होली की खरीदी करते है नाचते है ओर साथ मिल कर भगोरिया हाट का त्योहार मनाते है आदिवासी समाज का ये महापर्व हम सब मिलकर मनाए इस दोरान भील सेना संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया, प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल, जिलाध्यक्ष चतरसिंह मंडलोई, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सारिंग बामनिया केनसिंह भूरिया, काहरु सरपंच लील उमरी, अंतरसिंह मावी सरपंच झीरण, माधु भाई सरपंच ईटारा, पेमला गणावा सेजावाड़ा सरपंच, सैलसिंह सरपंच बड़ी मिरियावाट, जनपद सदस्य प्रदीप मेहड़ा, रायचंद मेहड़ा वीनत, छगन सरपंच बड़ा भावटा, संजय रावत सरपंच सुमनियावाट, हरमल बामनिया पूर्व सरपंच बोरकारा, मासम सरपंच खेरियामाली, केवना सरपंच छोटी मालपुर, रायला भाई उपसरपंच घोड़ीयादरा, पूर्व जनपद सदस्य राकेश चंगोड़, भगा भाई पानगुड़ा, पूर्व जनपद सदस्य महेंद्र मंडोड़ पुनियावाट, दिलीप भूरिया पुनियावाट, नवल भाई मेहड़ा वीनत, वीरेंद्र वसुनिया, धर्मेंद्र अजनार उदयगढ़ ब्लाक अध्यक्ष, पर्वत बामनिया भाबरा ब्लाक अध्यक्ष, सुरेश वसुनिया, विकेश सिंगाड़, वीनु खराड़ी,लीमसिह अवासिया, सुबला चंगोड़, अनिल बामनिया, प्रकाश सिंगाड़, शरद गणावा, देवल गणावा, दिनेश साजनपुर, वेस्ता बामनिया, राजेश भूरिया, विकास अजनार सहित बडी संख्या मे आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।