आदिवासी अंचल में धुमधाम से मना गया भगोरिया पर्व

By
On:
Follow Us

धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया धुलकोट में भगोरिया पर्व उल्लासपूर्ण मनाया गया है। हाट में हजारों ग्रामीणों ने भाग लिया भगोरिया में युवा जीस,टी, शर्ट में दिखाई दिए। युवतियां भी फेंसी साड़ियों में नजर आई टैटू बनवाने को लेकर उनमें उत्साह नजर आया है। दुर दराज से आए जनजातियों बंधुओं के साथ लोक नृत्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। खाद्य सामग्री की दुकानों पर जमकर खरीदारी की गई सभी ने झुलो का आनंद उठाया। व्यापारियों ने बताया कि खाद्य सामग्री का व्यापार अच्छा रहा। जिसमें घर घर गांव गांव से महिला पुरुष युवक युवतियों बच्चे बुढ़े भोगर्या हाटों में आने वाले हैं भगोरिया हाट में आदिवासियों की सांस्कृतिक विरासत झलकती है। जिसमें की आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा पहनकर भगोरिया हाटों में आते हैं। जैसा कि एक दूसरे से भाईचारे का व्यवहार करना एक दूसरे की हालचाल की खबर लेना ऐसी परंपरा भगोरिया हाटो में निर्वाह होती है। इन हाटो में तरह तरह की दुकानों भी लगती है जिसमें कई सारी खाद्य सामग्री विक्रय होती है जैसे सेव, भजिए, जलेबी, खांनकाकडी, खजुर, दाली अंगूर, संतरा, जैसी सामग्री की दुकान लगती है और आदिवासी सांस्कृतिक रीति रिवाज के अनुसार डोल मांदर,पावली,घंगुल, बजाकर आदिवासी भाई लोग नाज गान करते हैं।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment