आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने जिले के पत्रकारों को किया सम्मानित

By
On:
Follow Us
आदिवासी बाहुल्य जिले के विकास एवं पहचान दिलाने में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में पत्रकारों की अहम भूमिका

अलीराजपुर:- भारतीय संविधन में देश के सर्वांगीण विकास के लिए व्यवस्थापिक,कार्यपालिका एवं न्यायपालिका ये तीन महत्वपूर्ण अंग हैं,इसके साथ ही चौथे अंग के रूप में देश के पत्रकारों को माना जाता है।आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी अलीराजपुर के द्वारा जिले के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रिक मीडिया एवं वेब पोर्टल के 57 पत्रकारों को के साथ ही जिला जनसंपर्क अधिकारी को  पत्रकारिता के क्षेत्र में उकृष्ठ कार्य एवं सेवा योगदान के लिए राजेंद्र रेस्ट्रोरेन्ड प्लेस लक्ष्मणि में भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किये गए हैं।
   आदिवासी समाज के वरिष्ठ भीमसिंह मसानिया ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य जिले के विकास में पत्रकारों की भी अहम भूमिका रही हैं,जिला उच्छाइयों की ओर बढ़ रहा है,जिले के पत्रकारों ने कई ऐसे मुद्दों को उठाया है,जिस पर शासन एवं प्रशासन का ध्यान नहीं गया,वह शिक्षा,स्वास्थ्य,पलायन,रोजगार के साथ ही आदिवासी जिले की कुरीतियों तथा उनके संवैधानिक हक अधिकारों, सामाजिक,सांस्कतिक ओर जल,जंगल या जमीन से सम्बंधित मुद्दे हमेशा प्रमुखता से उठते आये हैं।जिले में आदिवासी समाज के लोग के द्वारा अन्य राज्यों में जाकर मजदूरी की जाती है और उन्हीं के बदौलत जिले में व्यापारी अपना व्यससाय कर अपना घर चलाते हैं।जिले में भरपूर मात्रा में फल फूल मौजूद हैं,अन्य प्रदेश में आम,छिताफल, महुआ तथा अन्य वनस्पतियों के साथ ही सब्जियां बिकने जाती हैं। पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष रघु भाई कोठारी ने कहा कि हमारा जन्म ही आदिवासी समाज के बीच में हुआ है हम लोग एक दूसरे के साथ भाई चारे के साथ रहते हैं ओर एक दूसरे के त्यौहार एवं सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेते आ रहे हैं।आदिवासी समाज सभी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करता है।अभी भी जिले में उनका अपना समाज भवन नही है,समाज का गतिविधि केंद्र स्थापित कर बच्चों को उन्नत शिक्षा देने के लिए व्यवस्था की जाना चाहिए।ऐसे कार्य के लिए पत्रकार संगठन आदिवसी समाज के लिए हर संभंव सहयोग के लिए तैयार है।कार्यक्रम को सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा क्रांतिकारी जननायक टंट्या भील,धरती आबा बिरसा मुंडा एवं संविधान निर्माता डॉ0भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित पूजा अर्चना कर आरम्भ किया गया। समारोह में सभी खड़े होकर धरती वंदना कर प्रकृति की जय करते हुए जोहार अर्पित किया गया है। कार्यक्रम को विशेष अतिथि अनिल तंवर, प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश तंवर,आशुतोष पंचोली, प्रदीप कुमार क्षीरसागर,भारत सिंह मौर्य,मुकेश रावत,नितेश अलावा,अरविंद कनेश,लालसिंह डावर,जुबेर निजामी आदि ने भी संबोधित किया है।स्वागत भाषण केरम जमरा ने दिया।कार्यक्रम का संचालन रतनसिंह रावत एवं आभार भंगुसिंह तोमर ने माना।अंत में सभी ने एक साथ बैठकर सहभोज किया।इस अवसर पर आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के सदस्य, आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास), जय आदिवसी युवा शक्ति (जयस),आदिवासी समाज महिला मंडल की सदस्य, आदिवासी छात्र संघ, जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच एवं समाज के वरिष्ठजन आदि पदाधिकरी उपस्थित थे।
एमपी जनक्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
7974063831

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment