आदिवासी समाज ने शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड

By
On:
Follow Us

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड
अलीराजपुर:- चांदपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोकड़िया में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा सामाजिक  बैठक रखी गई। जनजागृत्ति में तीव्रता से आ रहे परिवर्तन से ग्रामीणों में एकता,ग्रामीणों पर बढ़ता साहुकारो का ब्याज और बढ़ती हुई गरीबी के कारण आदिवासी समाज द्वारा शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में विदेशी शराब पर पूर्णतः रोक लगाने के साथ ही एक शादी में दौ से अधिक डीजे नही मांगने पर सहमति बनाई गई है, ग्राम सभा के निर्णय को नही मानने पर पर सम्बंधित परिवार पर आर्थिक दंड की कार्यवाही की जावेगी।बैठक में ग्राम पंचायत बोकड़िया के पटेल कुलदीप पटेल,लक्ष्मण सिंह पटेल चमार पटेल, रूपेश पटेल के साथ ही ग्राम बोकड़िया के उपसरपंच पंच  तथा पुजारा, कोटवाल सहित कई फलिया के ग्रामीणजन शामिल होकर अपनी सामाजिक बातें सबके सामने रखी गई।
    इस अवसर पर आदिवासी समाज सुधार मंच के सदस्य एवं जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के  ज़िला उपाध्यक्ष भाई अरविंद जी कनेश, गिलदार जी डावर, जयस सक्रिय कार्यकर्ता विक्रम सिंह बामनिया, देव सिंह बामनिया ,राकेश वास्कले, दशम वास्कले, देवा कनेश, कुंवरसिंह , हेमला डावर उंधला भिंडे, अरविंद कनेश, रामसिंग वास्कले, गोविंद वास्कले, पिंटु वास्कले, प्रताप भिंड,गजेंद्र वास्कले, राहुल वास्कले, राधू कनेश, जंगलिया भिंडे, जामा मेंबर, केंदू पुजारा, सालम पुजारा, इंदरसिंह चौकीदार , कालू सोलिया, मेस्ता वास्कले, हेमंत जमरा के साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए।
– मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर 7974063831

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment