आधी रात को रास्ता भटकी महिला को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया, परिजनों ने पुलिस का आभार मानकर किया धन्यवाद।

By
On:
Follow Us
आधी रात को रास्ता भटकी महिला को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया, परिजनों ने पुलिस का आभार मानकर किया धन्यवाद।

पानसेमल (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: जिला पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बड़वानी तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पानसेमल द्वारा रात्रि अनुभाग गस्त के दौरान खेतिया रोड पर एक महिला सेबीबाई अपनी बहु को डिलेवरी कराने शासकीय अस्पताल पानसेमल आयी थी जो दवाई गोली के लिये अस्पताल से बाहर निकाली थी जो वापस अस्पताल जाते समय रास्ता भटक कर भुल गई थी एवं रात्रि 2.00 बजे तक अस्पताल का रास्ता नहीं मिल रहा था एवं सुनशान जगह रास्ता तलाश करते हुए मिली जिससे पूूछताछ करते अपना नाम सेबीबाई पति छगन जाधव उम्र 45 वर्ष निवासी देवधर का होना बतायी बाद पुलिस द्वारा तत्काल अपनी वाहन में बैठाकर ले गये और शासकीय अस्पताल पानसेमल में उपस्थित अपने परिजनो के सुपुर्द किया।परिजनों ने पुलिस थाना प्रभारी सहित स्टाफ को धन्यवाद दिया 
कार्यवाही में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी उनि लखनसिंह बघेल हमराह आरक्षक विशाल पाटील व प्राईवेट चालक हितेश सटोटे का सहरानीय योगदान रहा है।थाना प्रभारी पानसेमल द्वारा बताया गया कि बच्चो व आशय व्यक्तियों की मदद निरंतर एवं तत्परता से सेवा जारी रहेगी।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment