आने वाले त्योहारों को देखते हुए एवं शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाऐ रखने हुई पुलिस की गश्त
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
थाना प्रभारी व स्टॉफ ने संवेदनशील क्षेत्र मे किया पैदल भ्रमण
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
भोपाल: आगामी त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एवं अपराधों की रोक-थाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा भीड़भाड़, बाजार व संवेदनशील इलाकों में पैदल भ्रमण व संदिग्धो की चेकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में रविवार को थाना टीटी नगर, बैरागढ़, गांधी नगर, निशात पुरा, जहांगीराबाद, अरेरा हिल्स, छोला,कटारा हिल्स, रातीबड़, बजरिया, हनुमानग्ंज, ऐशबाग, बाग सेव्निया, अयोध्या नगर, खजूरी सड़क, गोविंद पुरा, मिसरोद, कमला नगर, हबीबगंज, चूना भट्टी, पिपलानी, अवधपुरी, शाहजहांनाबाद, एमपी नगर इत्यादि थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा सघन पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई। भ्रमण के दौरान संदिग्धो को चेक किया गया तथा राहगीरों, दुकानदारों आदि से संवाद किया गया, साथ ही थाना प्रभारी व बीट प्रभारी का मोबाइल नम्बर तथा आपातकालीन नम्बर दिये गये।
– रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन, 8109253156, भोपाल, मध्यप्रदेश