मुस्तकीम मुगल :–अलीराजपुर/आम्बुआ दिनांक 24/2/ 2023 को थाना परिसर में पेसा एक्ट के संबंध में शांति एवं विवाद निवारण समिति के सदस्यों का शिविर आयोजन किया गया जिसमें पेसा एक्ट जागरूकता, स्थानीय स्तर पर छोटे छोटे विवादों का निराकरण कैसे किया जाए,पेसा अधिनियम के बारे में जानकारी दी एवं साथ ही आने वाले भगोरिया पर्व व होली के संबंध में चर्चा की एवं अन्य बिंदु नशा मुक्ति, महिला संबंधी अपराध, यातायात जागरूकता, साइबर जागरूकता, भगोरिया से संबंधित अलर्ट ,शिक्षा जागरूकता के संबंध में एसडीओपी अलीराजपुर श्रीमति श्रद्धा सोनकर एवं महिला अपराध डीएसपी श्री आदित्य प्रताप ठाकुर एवं थाना प्रभारी आंबुआ दिलीप चंदेल द्वारा समस्त सदस्यों को प्रशिक्षण देकर जागरूक किया गया
प्रशिक्षण के दौरान बड़ी संख्या में समिति सदस्य मौजूद रहे। के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा विवादों से बचने के लिए मप्र शासन द्वारा पेसा एक्ट लागू कर गांव की समस्या गांव की समिति ही हल करें। थाने तथा कोर्ट से बचे और पैसा की बर्बादी को रोके। समिति से निष्पक्ष होकर कार्य करने, भेदभाव नहीं करने, नशा मुक्ति, अंधविश्वास के प्रति कार्य करने का आह्वान किया गया। साथ ही बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। गांव में गलत परंपरा यदि कहीं हो तो उसे समाप्त करने के लिए सभी को पहल करने को कहा ।
भगोरिया के संबंध में भी चर्चा की गई।
समिति से बिना भेदभाव के निष्पक्ष होकर छोटे-छोटे अपराधों के निवारण में कार्य करने, समाज से नशामुक्ति, अंध विश्वास दूर करने, शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने तथा आगामी भगोरिया त्यौहारों को बिना मादक पदार्थों का सेवन किए और घातक हथियार लाए बिना उत्साहपूर्वक मनाने के संबंध में भी चर्चा