आम्बुआ बोहरा समाज के तत्वाधान मै रात्री कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत

By
On:
Follow Us

 

आम्बुआ: -बोहरा समाज के 53 में धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन वा 52 में धर्मगुरु सैयद ना बुरहानुद्दीन मौला के जन्मदिन के उपलक्ष में हर साल की तरह इस साल भी आम्बुआ  में रात्रि कालीन प्लास्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई बुरहानी क्रिकेट टीम ने बताया कि स्पर्धा सैफिया मैदान पर रखी गई  सात दिवसीय टूर्नामेंट में कुक्षी, दाहोद, महेश्वर,आजाद नगर, अलीराजपुर, जोबट, आम्बुआ सहित अन्य स्थानों की टीमें भाग ले रही है स्पर्धा का पहला पुरस्कार 27786 तथा द्वितीय 15553  रखा गया है इसके अलावा मैन ऑफ द मैच,मैन ऑफ द सीरीज,बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेस्टमैन, आदि पुरस्कार भी रखे गए हैं शुभारंभ अवसर पर जनाब मुल्ला मुर्तजा हातिम राजा,सरपंच रमेश रावत,युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्की माहेश्वरी,शेख मुल्ला हुसैनी भाई,अमान पठान, शेख मुल्ला महोम्मद भाई,जगराम  विश्वकर्मा,हूसेन बोहरा,वैभव जाधव, व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

संवाददाता- खलील मंसूरी जोबट आलीराजपुर 9977479922

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment