आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था द्वारा 6 दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम का समापन रविवार को हुआ

By
On:
Follow Us


आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था द्वारा 6 दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम का समापन रविवार को हुआ
अलीराजपुर नगर और आस पास के गांव से युवा, महिला और पुरुष ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था पुरे विश्व में कार्यरत है जिसके संस्थापक गुरूदेव श्री श्री रविशंकर जी है। यह संस्थान 156 देशों में फैला हुआ है और इसने ” वसुधैव कुटुम्बकम ” का निर्माण किया है।आर्ट ऑफ लिविंग सांस लेने की तकनीक, ध्यान और योग पर आधारित कई तनाव-उन्मूलन और आत्म-विकास कार्यक्रम प्रदान करता है।समय समय पर अलीराजपुर में योग , प्राणायाम और ध्यान द्वारा  जीवन में कैसे आनंद, उत्साह बनाए और खुशाल जीवन जीने का तरीका सिखाया। इस कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक सुनील ललवानी जी सुरत से आए थे और उनके सहयोगी शिक्षक निरंजनसिंह जी पटेल रोड़धा से थे जिन्होने इस पुरे शिविर संचालन और आयोजन किया। हैप्पीनेस प्रोग्राम में बहुत ही सरल तरीके से लोगो को खुश रहना, कैसे जीवन में प्रगति करे, लक्ष्य निधारित कर उस पर काम करना सिखाया। सभी लोगो का इस पुरे कार्यक्रम में जो उत्साह और प्रतिभागिता दिखी वो काबिले तारीफ थी।
– मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
7974063831
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment