भोपाल । रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
क्राइम ब्रांच टीम को आर्म्स एक्ट के आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के अंतर्गत एक व्यक्ति के पास से एक देसी पिस्टल तथा एक जिन्दा राउन्ड बरामद। क्राइम ब्रांच भोपाल को मोबाइल द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 19-20 साल होगी रानी लक्ष्मी बाई काम्पलेक्स नीलबड़ चौराहा भोपाल के पास कट्टा लिये किसी को अपराध की नियत से खडा है समय पर नही पकडा जाने पर वह व्यक्ति कट्टा बेच कर या अपराध कर भाग सकता था । मुखबिर की सूचना से थाना प्रभारी महोदय एवं वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया तथा प्राप्त सूचना के बताये स्थान पर पहुचे जहाँ पर आड़ से छुपकर देखा तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति दिखा जिसे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया तथा उससे पूछताछ पर अपना नाम तथा उम्र 19 साल निवासी न्यू मुबारकपुर जिला पटना बिहार तथा वर्तमान पता तिरुपति नगर नीलवड थाना रातीवड भोपाल बताया आरोपी की तलाशी ली गई तो कमर में एक लोहे का देशी कट्टा मिला जिसको चेक किया तो उसमें एक जिन्दा कारतूस पाया गया । पकड़े गए संदेही से देशी कट्टा व कारतूस रखने के सम्बंध में वैध कागजात मांगे गये जो उसके पास नहीं थे। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी से अवैध हथियारो को खरीदने व बेचने के संबंध में पूछताछ जारी है।
भोपाल । रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन