आवाज हम सब की सेवा समिति के अध्यक्ष निसार खान ने मध्य प्रदेश के कई जिलों का दौरा किया लोगों में दिखी खुशी की लहर

By
On:
Follow Us

अलीराजपुर: पत्रकार फिरोज़ खान आरके की मुलाकात एक आवाज हम सब की सेवा समिति अध्यक्ष टाइगर ऑफ मध्य प्रदेश निसार खान से  उनकी टीम ने समाज को जोड़ने के लिए चलाया सदस्यता अभियान सैकड़ों की तादाद में जुड़ रहे हैं लोग लोगों ने सदस्यता लेते हुए खुशी जाहिर की और समाज के हर लोगों ने कहा हम आपके संगठन के साथ हैं इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए निसार खान ने कहा है कि हम समाज के हर व्यक्ति के साथ हैं मध्य प्रदेश के कोने कोने में जाकर अपने संगठन से अपने लोगों को जोड़ रहे हैं और एवं उन को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं इसी उपलक्ष में सिंगर इकबाल खान ने भी कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य समाज को जागरूक करना और ऊंचाई तक ले जाना हमारा काम है एवं बंदर गढ़ा से शहाबुद्दीन नेता एवं गुना से सलीम खान ने कहा है कि आप संघर्ष करें हम और हमारी पूरी समाज आपके साथ हैं इसी सिलसिले में कई सम्मानीय साथियों से मुलाकात भेंट हुई समाज के वरिष्ठ लोगों ने युवाओं ने कहां निसार खान के साथ है साथी समिति अध्यक्ष टाइगर मध्यप्रदेश ने कहा भोपाल में जल्दी होगा एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रदेश भर के लोग होंगे शामिल निसार खान ने कहा सभी समाज के लोगों से मिल रहा है भरपूर सहयोग एवं साथ सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद शुक्रिया इन जिलों से किया दौरा शुरू छतरपुर टीकमगढ़ सागर गुना अशोकनगर विदिशा भोपाल के साथ-साथ ग्राम तहसील  बड़ा मलहरा घुवारा भगवा हरपुरा खुरई खेड़ा राघोगढ़ बंदर गड़ा आरोन लटेरी शमशाबाद बेरसिया मामू खेड़ी खुदा पुर रामपुर हीरापुर अमराई हीरापुर जीरापुर इस दौरान सक्रिय सदस्य बनने वाले जमीन खान हुसैन खान मामू खेड़ी तहसील लटेरी हीरापुर से नदीम खान हरिपुर से सऊदी खान खुदा पुर से मुन्ना बड़ा मलहरा से बज्जू खान जफर खान भगवा से मकबूल खान जाफर खान हरपुरा से छोटे खान खुशाल खान खुरई से सुभान खा एवं दमोह खेड़ी से जमीन खान मोहब्बत खान शहजाद खान शानू खान जहीर खान राघोगढ़ इरशाद खान अल्ताफ खान बंदर गड़ा भूरा खान अजहरुद्दीन अब्दुल कलाम लटेरी आरोन से आजाद चक सुल्तानपुर इकबाल खान जलाल खान शाहरुख खान सहित बड़ी संख्या में सभी लोगों ने सदस्यता ग्रहण की

– मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर, 7974063831

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment