आवारा कुत्तों ने 20 बकरियों पर जानलेवा हमला कर, मौत के घाट उतार दिया

By
On:
Follow Us


 धुलकोट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खातला मे आवारा कुत्तो के आतंक से ग्रामीण दहशत मे है! आवारा कुत्तो द्वारा ग्रामीणो की बकरियो पर लगातार जानलेवा हमला किया जा रहा है! एक महीने के भीतर ग्राम खातला मे आवारा कुत्तो ने लगभग 20 बकरियो पर जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया है! जिस प्रकार से आवारा कुत्ते हिंसक हो गए है इन कुत्तो की दहशत के कारण ग्रामीणजन अपने छोटे छोटे बच्चो को  घरो से बाहर नही निकलने दे रहे है!  इन कुत्तो के आतंक से ग्रामीणजन परेशान है! ग्रामीणो का कहना है ग्राम पंचायत द्वारा इस और ध्यान केन्द्रित कर इन कुत्तो को पकड़कर जंगलो मे छोड़ा जाए ताकि ग्रामीणो को राहत मिल सके!

एक रात मे सात बकरियो पर कुत्तो ने हमला कर मौत के घाट उतारा… बुधवार की रात मे ग्राम खातला निवासी नूरू मोहम्मद के बाड़े मे ग्यारह बकरिया बंधी हुई थी! रात के लगभग तीन बजे कुत्ते बाड़े मे घुस गये और बकरियो पर हमला कर दिया! बकरियो की आवाज सुनकर शुरू मोहम्मद बाड़े की और दौड़े तो कुत्ते आहट सुनकर भाग गए जब बकरी मालिक ने देखा तो कुत्तो नो हमला कर सात बकरियो को मौत के घाट उतार दिया था! बकरी मलिक ने बताया की कुत्तो ने हमला कर सात बकरियो को मार डाला इन बकरियो की बाजार मे किमत लगभग नब्बे हजार की थी! ग्राम खातला मे कुत्तो द्वारा बकरियो पर हमले का यह पहला मामला नही है इससे पहले भी ग्राम खातला मे एक महीने मे कुत्तो द्वारा लगभग बीस बकरियो पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया है! यहां के ग्रामीणो ने बताया की शहरी क्षेत्रों के नगर पालिका नगर निगम से आवारा कुत्तो को पकड़कर जंगलो मे छोड़ दिया जाता है और यह आवारा कुत्ते जंगलो से होकर गांव मे पहूंच रहे और ग्रामीणो के पालतू मवेशियो पर जानलेवा हमला कर नुकसान पहूंचा रहे है!

ग्रामीण क्षेत्रों मे आवारा कुत्तो की जनसंख्या… अभी देखने मे यह आ रहा है की शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा दिन प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों मे आवारा कुत्तो की जनसंख्या बढ़ती जा रही है! गांव के मुख्य गली चौराहो पर आवारा कुत्ते डेरा जमाए बैठे रहते है! इन कुत्तो को भोजन नही मिलने से यह हिंसक रूप ले लेते है! और आमजनो सहित ओ मवेशियो पर भी जानलेवा हमला कर देते है! धुलकोट क्षेत्र मे आवारा कुत्तो की संख्या भरमार हो गई है! जिला प्रशासन को चाहिए की ग्रामीण क्षेत्रों मे कुत्तो को पकड़कर इनका बधियाकरण किया जाना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों  मे आवारा कुत्तो की बढ़ती जनसंख्या पर लगाम कसी जा सके!

संवाददाता दिलीप बामनिया

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment