आस्था ने अपने हाथों से बनाकर भाई को राखी बांधी

By
On:
Follow Us

सतना@ आदर्श नगर हवाई पट्टी सतना की बहना आस्था सिंह तिवारी ने भाई के लिए अपने हाथों से राखी बनाया और भाई आयुष सिंह तिवारी को राखी बांधी। आस्था ने बताया कि जो बहने अपने हाथों से भाई के लिए राखी तैयार करती हैं उस राखी में भाई के प्रति अपनी प्यार की मिठास घोल कर बनाती है। तथा भाई भी इस राखी के बदले बहनो के ऊपर आने वाली हर मुश्किल घड़ी पर साथ निभाने की वचनबद्ध होता है। तथा बहन भी भाई के हर संकट के समय उसका साथ निभाने का वचन देती हैं। यह‌ राखी का त्यौहार भाई बहन के लिए शुभ अवसर होता है जो भाई अपने काम के करण घर नहीं आ पाते हैं लेकिन राखी का एक ऐसा त्यौहार है जो सभी के लिए महत्वपूर्ण होता है।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment