इंदौर जल संकट – युवा कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन: पानी नही तो मटका नही नारो के साथ Zone 14 पर हंगामा

By
On:
Follow Us


इंदौर जल संकट – युवा कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन: पानी नही तो मटका नही नारो के साथ Zone 14 पर हंगामा
इंदौर वार्ड क्रमांक 79 दिग्विजय नगर में नगरनिगम द्वारा जल वितरण में भेदभाव और लापरवाही की ख़बर जैसे ही इंदौर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमीज़ खान और महासचिव विनोद दिवाकर को लगी तो युवा कांग्रेस ने तुरंत मौक़े पर पहुँच कर मामले की जानकारी ली तब पता चला की वार्ड क्रमांक 79 रहवासियों के साथ घोर नाइंसाफ़ी चल रही है। इंदौर नगर निगम की जाह पानी की टंकी बनी है उसी के पास रहने वालों को निगम पानी नहीं दे रही नगर निगम का कहना है, माँगने पर टैक्स नहीं भरते आप इस लिए पानी नहीं दिया जायेगा।
ये कैसी व्यवस्था है ये कैसा क़ानून 
प्यास सभी को लगती है, प्यास है ग़रीब को भी आमिर को भी, नगर निगम और सरकार का सौतेला व्यवहार देख युवा कोंग्रेस अध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस के महासचिव विनोद दिवाकर से रहा नहीं गया और महिलाओ को लेकर नारे बाज़ी करके हुए ज़ोन पहुँचे ज़ोन अधिकारी भी आक्रोश देख घबरा गए महिलाओं ने अधिकारियों को जमकर खरी खोती सुनाई।
रहवासियों महिलाओं का कहना है पहले तो टैंकर आता नही है और कभी आ भी जाये तो पहचान वाले BJP वालो को बांट दिया जाता है। रोज़ दिहाड़ी मज़दूरी करने वाले ये लोग अगर पानी भरनी घर रुके तो दो वक्त की रोटी से वंचित हो जाते है।
इन सभी मुद्दों पर युवा कांग्रेसका ग़ुस्सा फूटा महिलाओं ने जमकर नारे बाज़ी की और घरों से लायी मटके वही अधिकारियों के सामने फ़ेक दिए।

जोनल अफसर को रमीज़ खान की धमकी
युकां अध्यक्ष रमीज़ खान ने जोनेल अफ़सर को साफ़ शब्दों में कहा समस्या का बेहतर निराकरण नहीं किया जोनेल ऑफ़िस धेर देंगे, जोनेल आफ़िसर ने युवा कांग्रेस और जनता के तेवर देख तुरंत निराकरण हेतु गैंग रवाना कर निरक्षण करवाया और अभी ख़बर लिखी जाने तक वार्ड क्रमांक 79 में ड्रेनेज की सफाई शुरू हो चुकी थी, निगम अफसर ने बाक़ी समस्या भी 2 दिन हाल करने का वादा कर रहवासियों को आश्वस्त किया।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment