इंदौर में भीषण आग की दो बड़ी घटना, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी, भीषण गर्मी आने वाली है लापरवाही न करें

By
On:
Follow Us

इंदौर में भीषण आग की दूसरी बड़ी घटना, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी, भीषण गर्मी आने वाली है लापरवाही न करें
आज सुबह दो जगह भीषण आग लगी। बाणगंगा के आगे उज्जैन रोड पर दीपमाला फैक्ट्री में और राऊ के पपाया ट्री होटल में भीषण आग लगी। तेज गर्मी आ गई है कृपया घर, होटल और दुकान आदि में सावधानी रखें। ज्वलनशील पदार्थ बाहर करें और सुरक्षा के साधन रखें। जागरूक करें।

इंदौर के एक होटल में भीषण आग लग गई। घटना महू गांव थाना क्षेत्र की है। यहां थ्री स्टार पपाया ट्री होटल में आज सुबह 8 बजे आग लगी। होटल में कई लोग रुके हुए हैं। सभी को लोहे की सीढ़ी की मदद से खिड़की के रास्ते नीचे उतारा गया। मौके पर पहुंची तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया।

राऊ के इस चार मंजिला होटल में ग्राउंड फ्लोर पर रेस्टोरेंट है। ऊपर की चारों मंजिलों में ठहरने के लिए कमरे बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को यहां करीब 35 लोग ठहरे हुए थे। आग लगने की सूचना मिलने पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में होटल के बाहर पहुंच गए। पुलिस व प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग किचन में लगी थी और धीरे-धीरे पूरे होटल में फैल गई। किचन के ठीक पास में ही पब बना है। पब में लिकर रखी हुई थी, इसी कारण आग तेजी से फैली।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment