मनावर (जनक्रांति न्यूज़) रिपोर्टर फिरोज़ खान आरके सिंघाना: क्षत्रिय राठौड़ समाज एक बड़ी सोच रखते हुए राष्ट्र एवं समाज निर्माण के लिए कुछ न कुछ मिशन चलाते रहते हैं राठौड़ समाज उज्जैन के समीप करोड़ो की लागत का राठौड तीर्थ धाम बनाने जा रहा है जिसमें आधुनिक हॉस्टल आधुनिक हॉस्पिटल आनंद आश्रम राठौड़ समाज संस्कृति म्यूजियम आदि बनेंगे इस हेतु आज राठौड न्याय तीर्थ धाम की चांदी शीला यात्रा सिंघाना नगर में पहुंची जिसे समाज जनों ने स्वागत अभिनंदन करते हुए शिला पूजन किया एवं यात्रा को नगर के मुख्य मार्ग में चल समारोह निकाला यात्रा का जगह-जगह समाज जनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया यात्रा का चल समारोह गायत्री मंदिर से सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचा जहां पर समाज जनों ने शीला पूजन किया व शिला यात्रा के साथ आये अतिथि सामाजिक उत्प्रेरक आरएन राठौड़ उज्जैन उपाध्यक्ष मुकेश राठौड़ रामबाबू राठौड़ भोपाल राजेश सोलंकी खाचरोद विजय राठौड़ कसरावद का नगर के समाज जनों ने पुष्प माला से स्वागत किया अतिथियों ने उक्त यात्रा की उद्देश्य को संबोधित करते हुए तीर्थ को सफल बनाने एवं गांव-गांव के समाज जनों तक यात्रा के माध्यम से उक्त तीर्थ का संदेश पहुंचाना है एवं पूरे क्षेत्र से पूरा सहयोग एवं सहाराना मिल रही है इस अवसर पर राठौड समाज अध्यक्ष दिनेश राठौड पूर्व अध्यक्ष दिलीप राठौड़ युवा अध्यक्ष सौरभ राठौड़ महिला अध्यक्ष अनिता राठौड़ वंदना राठौड़ सुधा राठौड़ लीला राठौड़ शंकर लाल राठौड बद्रीलाल राठौड रणछोड़ राठौड विवेक राठौड राकेश राठौड अर्पित राठौड़ ऋषिराज राठौड़ कपिल राठौड अरुण राठौड शुभम राठौड़ संतोष राठौड़ पुनीत राठौड आदि समाजजन एवं महिला मंडल उपस्थित थे संचालन अध्यापक ओमप्रकाश राठौड़ ने किया।
उज्जैन के समीप बनेगा राठौड तीर्थ धाम
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com





