औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव दरबार के द्वा रा जोबट तहसील के उदयगढ़ विकासखंड मुख्यालय पर ग्राम पंचायत उदयगढ़ के वार्ड क्रमांक 9 से लेकर वार्ड क्रमांक 8 खंडाला राव रोड पर बिजली ऑफिस के पास भूमि पूजन किया जाएगा उसके पश्चात ग्राम पंचायत उदयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से थांदला रोड तक का भूमि पूजन होगा इसके पश्चात ग्राम पंचायत बड़ी जुआरी में भी रोड का भूमि पूजन होगा उदयगढ़ से जोबट के लिए प्रस्थान करेंगे डाबड़ी ग्राम पंचायत में भील फलिया फाटा नानपुर मार्ग का भूमि पूजन उसके पश्चात कार्यक्रम के बाद जिला धार के लिए प्रस्थान करेंगे
जोबट तहसील एमपी जनक्रांति रिपोर्टर खलील मंसूरी 9977479922