उन्नत सामाजिक मानवता संघ की एक नई पहल

By
On:
Follow Us

 

इंदौर: उन्नत सामाजिक मानवता संघ की एक नई पहल जिसका उद्देश मासिक रूप से लोगों को समाज कार्य से जोड़ना हैं। सार्थक रविवार की पहली पहल में उन्नत के सदस्य एवं स्वयंसेवक और समाज कार्य में रुचि रखने वाले सदस्य जिन्होंने इस प्रोग्राम में रुचि दिखा कर भाग लिए, उन सभी साथियों ने मानसिक रूप से अविकसित बालग्रह जो सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित है , उसके परिसर की रंगाई-पुताई की, साफ-सफाई की, बच्चों के साथ विभिन्न चर्चाएं एवं डांस किया, बच्चों के लिए स्वादिष्ट दाल-बाटी स्वयंसेवकों एवं वहां के कार्यकर्ताओं की सहायता से परिसर में ही बनाई गई जिन्हें बच्चों ने बहुत प्यार से खाया। सभी साथी स्वयंसेवकों ने बच्चों का विशेष ध्यान रखा। इस पहल की उपयोगिता को समझते हुए शहर के विशिष्ठ लोगों ने प्रोग्राम में स्वयं प्रेरणा से आवश्यक सामग्री संस्थान को उपलब्ध कराई। उन्नत सामाजिक मानवता संघ शिक्षा, स्वास्थ एवं पर्यावरण के साथ जन जागरूकता हेतु कार्यरत हैं। पहले सार्थक रविवार प्रोग्राम के सफल आयोजन में 35 स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment