उमरिया: अवैध कब्जाधारियों से कालरी कर्मचारी परेशान

By
On:
Follow Us

उमरिया/नौरोजाबाद: जोहिला एरिया के विभिन्न कालोनी जैसे नोरोजाबाद उपक्षेत्र में 5नंबर कालोनी, कृष्णा कालोनी, नैका दफाई, बाबूलाइन, पाली उपक्षेत्र के बाबू लाईन, पाली प्रोजेक्ट, उमरिया उपक्षेत्र के धावाडा कालोनी, चपहा कालोनी, में कई ऐसे लोगो ने कब्जा जामा रखा हैं जो या तो सालो पहले सेवानिवृत हो चुके है, या ऐसे कई अन्य कर्मचारी जो किसी अन्य संस्था में कार्यरत है, जो अपने अपने विभाग से आवास भत्ता ले रहे हैं पर कालरी के आवास में अवैध कब्जा जामा रखे है जिसकी वजह से कालरी में कार्यरत कर्मचारियों को अपनी योग्यता के आधार पर उनको आवास नही मिल रहा है कई तो ऐसे लोग रह है जिन्होंने आवास तो कालरी से आवंटित करा तो लिए पर वे अपना रेंट जो निर्धारित है उसे भी नही जमा कर रहे है जिससे कालरी प्रबंधन को काफी नुकसान ही रहा है, वही कुछ लोग तो ऐसे है किसी कालरी कर्मचारी के नाम आवंटित कर रह रहे है ओर उसका किराया कालरी कर्मचारी बकायद किराया भी ले रहे है, कुछ कर्मचारी अपने नाम पर दो दो आवास आवंटित कराकर एक आवास किराए से चला रहे है, नौरोजाबाद के 5नंबर कालोनी में इसे लोग रह रहे है जिनके ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज है जिससे सामाज को सदैव खतरा बना रहता है, वही जी एम कांप्लेक्स में सालो पहले रिटायर्ड लोगों ने आज भी कब्जा जमाये हुए है। इन अवैध कब्जाधारियों के द्वारा अब यह मान लिया गया है की कालरी के अधिकारियों के पास इतनी फुरसत नहीं की इन पर कार्यवाही करे इसी बात का फायदा ये अवैध कब्जाधारी उठा रहे है।
   – फैज मोहम्मद उमरिया, 7566569797
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment