नौरोज़ाबाद // जवारा विसर्जन जुलूश नौरोज़ाबाद नगर में पूरी भव्यता के साथ निकाला गया जिसमे हजारों मनोकामना जवारा कलश विसर्जन जुलूस में शामिल हुए। इस दौरान जगह जगह मां काली का नृत्य जवारा जुलूस की शोभा बढ़ाते नजर आया। जवारा विसर्जन जुलुश शाम 4 बजे शीतला माता मंदिर. आठ नंबर खेरमाता मंदिर तथा बाजार पूरा काली माता मंदिर प्रांगण से आरंभ हुए.जो मुंडी खोली. बाजार पूरा.बस स्टैंड. पीपाल चौक राम मंदिर पहुंचे. राम मंदिर के बाद जवारो का विसर्जन नरोजाबाद नगाड़ा घाट में किया गया . जवारा जुलूस में चल समारोह के दौरान नौरोज़ाबाद के बस स्टैंड मे पुष्पेंद्र मिश्रा के तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. इसी क्रम में नौरोज़ाबाद के हृदय स्थल पीपल मे कौमी एकता कमेटी की तरफ से भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया .
– फैज मोहम्मद उमरिया रिपोर्टर,7566569797









