उदयगढ भारत देश के सबसे प्रतिष्ठित पत्रकार संगठन भारतीय पत्रकार संघ ‘एआईजे’ की जिला इकाई आलीराजपुर के अध्यक्ष फीरोज पठान ने प्रदेश उपाध्यक्ष हितेंद्र जी शर्मा के निर्देश तथा संभाग उपाध्यक्ष अनिल हरवाल की अनुसंशा पर जिला कार्यकारिणी का गठन किया। AIJ की कार्यकरिणी में संरक्षक जगराम विश्वकर्मा, रमेश मेहता वहीं जिला संयोजक आनंद शाह, उमेश साहू,मार्गदर्शक
अफजल हुसैन
शफाकत हुसैन दाऊदी, महासचिव श्री
संजय वाणी,
संगठन सचिव मनीष अरोड़ा, खलील मंसूरी, उपाध्यक्ष
राकेश शर्मा, सुजीत कुशवाह सचिव मांगीलाल वर्मा, मनीष माली कोषाध्यक्ष देवेंद्र वाणी ‘काका’
सह कोषाध्यक्ष
राजेंद्र भंवर प्रवक्ता
फिरोज भाई (बबलू)
गजेंद्र अरोड़ा
मिडिया प्रभारी वासुदेव वाणी,
अखलाक गुड्डू को मनोनीत किया गया। एआईजे की नव मनोनीत कार्यकरिणी को युवा इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आशीष सिंह वाघेला, श्री रफीक कुरेशी प्रदेश सचिव,प्रदेश मार्गदर्शक श्री प्रदीप क्षीरसागर तथा श्री वीरेंद्र दादा जैन, एआईजे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रम सेन, संभागीय सचिव श्री मनीष जैन, युवा इकाई के अध्यक्ष श्री आशीष वाणी,पत्रकार श्री दिलीप भूरिया, श्री जुबेर निजामी, श्री साबिर (सबु), श्री विजय मालवीय, श्री अंकित सोनगरा, श्री संदीप माहेश्वरी,श्री मोहम्मद बोहरा,श्री कन्हैया राय, चिराग थेपड़िया,श्री ऋतिक तंवर,श्री मुस्तकिम मुगल,श्री बिलाल खत्री ने नई जिला कार्यकरिणी को बधाई प्रेषित की। साथ ही एआईजे की युवा इकाई आलीराजपुर का गठन रविवार को होने वाली आगामी बैठक में किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी वासुदेव वाणी और अखलाक गुड्डू ने दी।
*देश-विदेश की सभी खबरों के लिए जनक्रांति न्यूज़ के व्हाट्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़िए*
खलील मंसूरी उदयगढ़ मुख्यालय से