एक बार फिर मोदी का वादा निकला जुमला, बीजेपी सरकार पूरी तरह से पलट गई

By
On:
Follow Us

राजिस्थान में बीजेपी ने चुनाव के वक्त बहनों से वायदा किया हम आपको सरकार बनने पर गैस सिलेंडर 450 का देंगे 
अब सरकार बन गई मुख्यमंत्री शपथ भी हो गई 
मगर जब बहनों से वायदा पूरा करने का टाइम आया तो बीजेपी सरकार पूरी तरह से पलट गई
24 दिन बाद ही सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत कम करने पर साफ कहा हमने ऐसा वायदा किया ही नहीं 
मगर इस वायदे की सोशल मीडिया पर विडियो दिखा कर लोग कमेंट करते नजर आ रहे है 
ये वही वायदा है 
जेसे हर खाते में 15 लाख डालने का किया था , बाद में उसे जुमला कह कर अमित शाह ने सफाई दी थी
वैसे ही चुनाव जीतने के लिए बीजेपी अक्सर ऐसे जुमले बोलती रहती है 

ये देश की जनता को समझना चाहिए ये कांग्रेस या आम आदमी की सरकार थोड़े है जो बोलती है वो करती है
मध्यप्रदेश में भी चुनाव जीतने लिए बड़े बड़े वायदे किए मुख्यमंत्री शिवराज्य चौहान ने मगर उनके वायदे उनकी योजना पर नए मुख्यमंत्री ने कैची चला दी 
अब कहा जा रहा ये वायदे तो शिवराज सिंह चौहान ने किए थे, मगर ये कैसी राजनीति है 
वायदा जब कोई करता है तो वो पार्टी की तरफ से होता है न की उसकी तरफ से 
तो फिर पार्टी को ये वायदा निभाना चाहिए 
या जनता को वायदे पर जब तक भरोसा नहीं करना चाहिए जबतक खुद प्रधानमंत्री या पूरी बीजेपी मिलकर वायदा नही करे 
वरना भाजपा में वायदे कब जुमला या उस नेता का पर्सनल बन जाता है कोई कह नही सकता 
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment