खरगोन जिले झिरन्या क्षेत्र के ग्राम पं रुन्दा के ग्राम पलासपानी में दिनांक 29- 01- 2013 की घटना है जिसमें कुमारी मीरा पिता मुनसिंग जाति भीलाला जो की अपनी बहन के घर गई थी ग्राम बोरवाल जहां से वह लापता हो गई है। जिसकी गुम होने की शिकायत हैलापडावा चौकी पर दर्ज करवाई गई है मगर आज तक मीरा का पता लगाने में पुलिस व उसका परिवार असफल रहा है। उसके परिवार ने झिरन्या व खरगोन थाना कोतवाली को भी इसकी सूचना दि गई मगर फिर भी गुमशुदा मीरा का सुराग था पता नहीं चल पाया है। यह फोटो मीरा का है जिस किसी भी व्यक्ति को यह लड़की दिखाई दे वह व्यक्ति अपने नजदीक य पुलिस चौकी या थाने में सुचना दे या फिर इस मोबाइल नं पर संपर्क करें मोबाइल नं 9755909143। नंबर 9552231217 पर संपर्क करें
झिरन्या।। संवाददाता दिलीप बामनिया