एसडीएम सोंडवा ने भगोरिया आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया – MP Jankranti News

By
On:
Follow Us

आलीराजपुर (जनक्रांति न्यूज़)  मुस्तकीम मुगल। अलीराजपुर, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देषानुसार जिले में आयोजित होने वाले भगोरिया हाट बाजारों के आयोजन स्थल के चिन्हांकन एवं व्यवस्थाओं के लिए स्थल निरीक्षण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोंडवा सुश्री प्रियांषी भंवर ने राजस्व, पुलिस अधिकारीगण के साथ संयुक्त रूप से सोंडवा विकासखंड में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले भगोरिया मेले आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर तहसीलदार श्री रमेष मसारे सहित अन्य मैदानी अमला एवं भगोरिया मेला आयोजन समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित थे। एसडीएम सुश्री भंवर ने भगोरिया मेला स्थल का जायजा लेते हुए भगोरिया आयेाजन स्थल के प्रवेष, बाहर जाने के मार्ग, झूले-चकरी, दुकानों के लगाए जाने के स्थान सहित अन्य सुरक्षा, पार्किग, वाॅच टाॅवर, बाहर से आने वाले पर्यटकों की बैठक व्यवस्था सहित अन्य प्रबंधों के संबंध में जायजा लिया। उन्होंने हाट बाजारों में सुरक्षा, व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सकीय, पार्किग, सहित अन्य प्रबंधों के व्यापक प्रबंध को लेकर भी आवष्यक निर्देष दिए। कट्ठीवाडा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भगोरिया मेला स्थल का जायजा तहसीलदार कट्ठीवाडा श्रीमती सविता चौहान सहित संबंधित थाना प्रभारीगण एवं राजस्व विभाग के मैदानी अमले ने लिया।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment