अंगुल: ओडिशा के अंगुल में शनिवार को एक साड़ी शोरूम में भीषण आग लग गई. जिससे लाखों की संपत्ति राख हो गई। आग अंगुल बाजार में लगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंगुल बाजार में मंगलम नाम से साड़ियों का शोरूम है। शोरूम के सामने लगे बिजली पोल में शार्ट सर्किट हो गया। इसी क्रम में शोरूम के सामने लगे पहले दो फ्लेक्स में शार्ट सर्किट से आग लग गई. बाद में आग दो मोटरसाइकिलों में फैल गई।
देखते ही देखते आग शोरूम में फैल गई और ऊपरी मंजिल पर स्थित दुकान धू-धू कर जलने लगी। सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नाल्को और जेएसपीएल की दो अन्य दमकल गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक शोरूम और दो बाइकें पहले ही जलकर राख हो चुकी थी।
– ललित सिंह ओडिशा रिपोर्टर