कटठीवाडा भगोरिया मे उमड़ा जनसैलाब भील सेना संगठन ने निकाली विशाल गैर

By
On:
Follow Us
भीलसेना के टाइगर शंकर बामनिया का कटठीवाडा भगोरिया मे दिखा जलवा हजारो की संख्या मे  ढोल मांदल के साथ निकाली गैर 
मुस्तकीम मुगल, आलीराजपुर।। जिले के कट्ठीवाडा भगोरिया मेले मे ऐतिहासिक जन सेलाब उमड़ा भगोरिया के 3 दिन आज उदयगढ वालपूर ओर कट्ठीवाडा मे भगोरिया सम्पन्न हूआ कांग्रेस की ओर से उदयगढ के भगोरिया मेले मे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक दिन के दोरे पर उदयगढ भगोरिया पर्व पर आदिवासी समाज को भगोरिया ओर होली की शूभकामनाए देने के लिए आए तो वही कट्ठीवाडा भगोरिया मेले मे आदिवासी के सामाजिक संगठन भील सेना ने  भील सेना के टाइगर शंकर बामनिया के नेतृत्व मे ऐतिहासिक गैर निकाली भील सेना के सुप्रीमो शंकर बामनिया भगोरिया मेले मे जगह जगह विशाल गैर निकाल रहे है चांदपूर जोबट के बाद आज कट्ठीवाडा के भगोरिया मेले मे बामनिया ने विशाल गैर निकालकर दम दिखाया है यूवाओ की टोली शंकर बामनिया के साथ सभी जगह भगोरिया मेले मे शामिल हो रही है । इस दोरान आज आदिवासी सर्व समाज के साथ भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ,भील सेना जिला अध्यक्ष चरतर सिंह मंडलोई, सरपंच संजय रावत, सरपंच कुवरसिंह डावर , उप सरपंच पारसिंह देवरचा, सरपंच नरू कट्ठीवाड़ा, पूर्व सरपंच पारू भाई कट्ठीवाड़ा, वेस्ता भाई बामनिया, हिरू पटेल झिझना, अनिल भिंडे, सुभला चौहान, खुमला पचाया, रायला भाई उप सरपंच सजनपुर, प्रकाश चौहान आदि शामिल हुए।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment