कट्ठीवाड़ा बी ई ओ कार्यालय के भुगतान व वेतन भत्तों की जांच करने वाला जांच दल अलीराजपुर के लिए रवाना हुआ लेकिन नही पहुँचा कट्ठीवाड़ा – Alirajpur News

By
On:
Follow Us

अप्रैल 2018 से जुलाई 2023 तक के कट्ठीवाड़ा बी ई ओ कार्यालय के भुगतान व वेतन भत्तों की जांच लेकिन दो-दो कर्मचारी देख रहे थे लेखा शाखा का काम 
जोबट तहसील के विकासखंड कट्ठीवाड़ा में बुधवार और गुरुवार को जांच दल ने जिन खातों में भुगतान हुआ है उन्हीं खातों को ओल्ड पर रख दिया। 11 सदस्य जांच दल का गठन किया गया था जिसमें से 9 सदस्य कट्ठीवाड़ा पहुंचे। खंड शिक्षा कार्यालय मैं एक से अधिक भिन्न नाम के कर्मचारी वेंडर लाभार्थी का नाम दर्शित हुआ। इसके चलते वित्तीय वित्तीय वर्ष और विगत 5 वर्षों 1 अप्रैल 2018 से लेकर 2023/ 2024 के समस्त भुगतान की जांच की जाएगी ।
दो/ दो कर्मचारी देख रहे हैं लेखा शाखा खंड शिक्षा कार्यालय कट्ठीवाड़ा मैं तो यह तो साफ होता है कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को भी जांच मैं  शामिल किया जा सकता है ।
जांच दल के द्वारा जाते /जाते खंड शिक्षा कार्यालय कट्ठीवाड़ा को पत्र के माध्यम से  मेमोजारी कर गए। अब देखना है की खंड शिक्षाकार्यालय से क्या जवाब देंगे । संचनालय कोष एवं लेखा विभाग  भोपाल कोषालय   रिकॉर्ड में आहरण एवं  संवितरण खंड शिक्षा कार्यालय कट्ठीवाड़ा का डी डी ओ कोड  4902506054 लाभार्थियों के नाम दर्शित है इस वजह से इन खातों में हुई राशि जमा के हेर फेर को देखते हुए इसके चलते वित्तीय वर्ष एवं विगत 5 वर्षों 1 अप्रैल 2018 से 2023/ 18 अगस्त तक कि भुगतानों की भुगतानों की जांच होना है सभी खाते के लिए खंड शिक्षा कार्यालय को एक मेमो पत्र जारी कर पांच सदस्य दल इंदौर रवाना हो गए। सोचने समझने वाली बात यह है कि जब जांच दल कट्ठीवाड़ा खंड शिक्षा कार्यालय में पहुंचा उसके पश्चात शाम को 5:00 बजे अलीराजपुर के लिए रवाना हुआ उसके बाद जांच दल कट्ठीवाड़ा पहुंचा ही नहीं।
एमपी जन क्रांति रिपोर्टर खलील मंसूरी 9977479922

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment