कट्ठीवाड़ा में कांग्रेस का विजय जुलूस हजारों समर्थक जमकर थिरके! विकास में कमी नहीं आने दूंगा ;- सेना पटेल

By
On:
Follow Us

आम्बूआ :-  जोबट विधानसभा से रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजय होने के बाद पूरी विधानसभा में जगह-जगह विजय जुलूस निकाला गया। शुक्रवार को कांग्रेस की नवनिर्वाचित विधायक सेना पटेल, महेश पटेल, पुष्पराज पटेल अपने समर्थकों के साथ कठ्ठीवाडा पहुंचे। जहां पर डूंगरी माता मंदिर के दर्शन करने के बाद मंदिर प्रांगण  से विजय जुलूस ग्राम के प्रमुख मार्गो से ढोल,माँदल, डीजे की धुन पर हजारों समर्थकों के साथ क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए निकली। ग्रामवासियों द्वारा जगह-जगह पर पुष्पमाला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों को आस्वत करते हुए विधायक पटेल ने कहा क्षेत्र में विकास की कोई कमी आने नहीं दूंगी। किसी प्रकार की समस्या आने पर आप लोग मुझे सीधे संपर्क कर सकते हो। आप लोगों ने मुझे सेवा का अवसर दिया है। मैं पूरे 5 वर्ष आपकी सेवा के लिए हर संभव मदद करते रहूंगी। नरु किराड , गोहडिया भाई,गायत्री तोमर, वरसिंह भाई,भारत ठाकुर ,शान नकवी, इरशाद खान, पारु सरपंच, राजू सरपंच, रिनु सरपंच, मंजुला, मीना सरपंच, अमजद खान, केलाश सरपंच, दिलीप पटेल, खुर्शीद अली दीवान ,चीतल पवार ,सोनू वर्मा, बृजेश खंडेलवाल ,घनश्याम चौहान, मदन डाबर ,  लईक खा, दूरसिंह, लकी राठौर, सहित क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं ने रैली में हिस्सा लेकर नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन बृजेश खंडेलवाल ने किया एवं आभार प्रदर्शन भरत ठाकुर ने माना।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment