कमिश्नर कार्यालय सभागार में पुलिसकर्मियों को थानों में लगे CCTV कैमरों के रखरखाव, संचालन आदि का प्रशिक्षण दिया गया

By
On:
Follow Us

मंगलवार 9 जनवरी को कमिश्नर कार्यालय सभागार में भोपाल के थानों व चौकियों में स्थापित CCTV कैमरो में एवं सिस्टम के रखरखाव, संचालन एवं सिस्टम आने वाली समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने हेतु “टिकट पोर्टल” का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। टेक्निकल टीम द्वारा कैमरे के बंद होने LED बंद होने, UPS मे ख़राबी, रिकॉर्डिंग मे आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही USER I’D एवं पासवर्ड दिया गया तथा फुटेज कैसे निकाले जाते है इस बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ACP रेडियो किशोर खड़कोतकर, प्रभारी नगर नियंत्रण मनोज बैस, CCTV प्रभारी आनंद वर्मा एवं सभी थानों के लगभग 70 पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।

भोपाल । रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment