दुकानदारों को होली के दौरान अच्छा व्यापार होने की उम्मीद
रंगों के पर्व होली की धूम नजर आने लगी है। होली का दहन 6 मार्च और 7 मार्च को रंगोत्सव है। होली के लिए हिंगोली जिले के कलमनुरी शहर का बाजार भी सजकर तैयार है। दुकानों प्रतिष्ठीनों पर खरीदारों की उम़ड रही भीड़ से व्यापारी भी गदगद है।दुकानदारों को होली पर अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है।इसको लेकर तैयारियां अभी शुरु हो गई है। बाजार में रंगों की रौनक नजर आने लगी है। रंग -गुलाल से लेकर रंग-बिरंगी पिचकारी और मुखोटों से बाजार पूरी तरह से सज चुका है। रंग-बिरंगी पिचकारियां आकर्षक का केंद्र बनी हुई है। खासकर पिचकारियों और मुखौटे बच्चों की पहली पसंद है। अबीर-गुलाल की दुकानों से बाजार पूरी तरह से पट चुका है।होली पर्व में कुछ दिन ही शेष है। लेकिन इसकी धूम घरों से लेकर बाजार तक नजर आ रही है। दुकानदारों का कहना है कि होली की खरीदारी तो बडे़ पैमाने पर शुरु हो गई है लेकिन अभी उतनी संख्या में लोग नहीं आ रहने है,जितनी उम्मीद लगाई है। दुकानदारों का कहना है कि शनिचार और रविवार को बाजार में काफी भीड़ होगी। रविवार को छुट्टी रहती है लेकिन एक दिन बाद होली पर्व है। ऐसे में रविवार होने बाद भी रौनक कम नहीं होगी बल्कि चहल-पहल और बढ़ेगी । रविवार होने की वजह से अधिकतर नौकरीपेशा लोग घरों में ही रहेंगे ऐसे मे वह परिवार के साथ खरीदारी के लिए बाजार में आएंगे।
बच्चों के लिए तरह-तरह की रंग और पिचकारी
राफेल गन 240 से लेकर 250 रुपए, बडी़ प्रेशर गन एक हजार रुपए, मुखौटा शेर व राक्षस का 140 रुपए, टंकी 290 रुपए से 500 रुपए तक,टोपी 100 रुपए ,कलर स्पे 35,सामान्य पिचकारी 10 रुपए से 290 रुपए, मोदी गन 350 रुपए, डोरेमान 390 से 420 रुपए तक,मुर्गा टोली एक सौ रुपए, सेंटेड हर्बल अबीर 400 रुपए में 200 ग्राम गुलाल 200 रुपए में एक डिब्बा, मूंह 10 रुपए आदि की बिक्री हो रही है। इस बार बाजार में चीन निर्मित पिचकारी काफी कम दिख रही है।
खुशबूदार गुलाल की डिमांड
होली पर ग्राहकों को गुलालों के लिए बाजार में कई प्रकार के खुशबूदार गुलालों की भरमार है।बाजार में गुलाब, मोगरा,चंदन,जैसमिन जैसे खुशबूदार गुलाल से अपनी अलग पहचान बनाई हुई है। कैमिकल वाले रंगों से लोग अब तौबा करने लगे है।इसलिए अधिकतर दुकानदारों ने ऑर्गनिक रंग बाजार में उपलब्ध है।अच्छी क्चलिटी के हिसाब से खरीदारों को अच्छी कीमत भी देनी पड़ सकती है।
संवाददाता: शेख सोहेल अहेमद (+91 95617 77974), कलमनुरी