➡️

कलेक्टर श्री संदीप जी आर के मार्गदर्शन में महिला स्व-सहायता समूह को आसान बैंक लोन उपलब्ध कराने के लिए मध्यांचल ग्रामीण बैंक के द्वारा विकासखंड खुरई एवं बीना की सभी बैंक शाखाओं का संयुक्त सीसीएल कैंप, आजीविका भवन खुरई में आयोजित किया गया। इस कैंप में एक करोड़ 70 लाख 5000 रुपए की कुल राशि महिला समूह को वितरित की गई इसमें 84 लाख रुपया बीना सेक्टर तथा एक करोड़ चार लाख रुपया खुरई विकासखंड की विभिन्न शाखों के द्वारा महिला समूह को वितरित किए गए जिसमें ग्राम आगासोद, बामोरा, भानगढ़, कोरिया और सपोरिया ग्रामों के लक्ष्मी सोसायटी समूह, सरस्वती समूह, शारदा समूह, लाडली लक्ष्मी समूह समेत 34 महिला समूहों को इसी प्रकार विकासखंड खुरई में खिमलासा, बरोदिया, नोनागिर, नौकाखेड़ा, कैथली के जय श्री कृष्णा सोसाइटी समूह, राधा सहायता समूह, सरस्वती सोसायटी समूह, गायत्री सोसायटी समेत 41 महिला समूहों को एक करोड़ चार लाख रुपए की राशि वितरित की गई। कैंप में मुख्य अतिथि रीजनल मैनेजर श्री चेतन सिंह ठाकुर तथा एडवांस्ड मैनेजर श्री विजय कुमार अहिरवार उपस्थित रहे। आजीविका मिशन की ओर से श्री अनूप तिवारी, श्री धनेंद्र मिश्रा जिला प्रबंधक तथा बैंक की विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक सहित लगभग 133 महिलाएं उपस्थित थीं।