कलेक्टर श्री वर्मा ने ताबड़तोड़ झिरन्या जनपद और तहसील का वार्षिक रोस्टर निरीक्षण किया।

By
On:
Follow Us
कलेक्टर श्री वर्मा ने ताबड़तोड़ झिरन्या जनपद और तहसील का वार्षिक रोस्टर निरीक्षण किया।
बुधवार को झिरन्या जनपद में भ्रमण के दौरान उन्होंने ऐसी संदिग्ध गतिविधि पर लगाम कसने के लिए मंडी में आए भारी वाहनों की जांच के लिए एसडीएम को निर्देशित किया है। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने बुधवार को झिरन्या जनपद का मेराथन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्याें के अलावा मंडी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जनपद पंचायत व झिरन्या तहसील का वार्षिक रोस्टर निरीक्षण भी किया। वही उन्होंने एक तरह रतनपुर, बड़ी, कुसुम्बिया में निर्माण कार्य देखे तो दूसरी ओर मारूगढ़ में एकलव्य विद्यालय में बच्चों को शिक्षक की भांति पढ़ाया भी। इस तरह उन्होंने एक दिवसीय भ्रमण में हर एक कार्याे का आंकलन किया। इस दौरान एसडीएम श्री मिलिंद ढोके जनपद सीईओ श्री महेंद्र श्रीवास्तव, पीएचई एसडीओ श्री जीऐल गुप्ता, तहसीलदार श्री विजय कटारे, आरईएस सहायक यंत्री शीला बिल्लोरे, उपयंत्री श्रीमती कोचे व अन्य अमला उपस्थित रहा। प्रांगण में समर्थन मूल्य परगोपनीय सूचना के आधार पर कलेक्टर श्री वर्मा ने मंडी का औचक निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार यहां महाराष्ट्र तथा अन्य व्यापरियों द्वारा चना बेचा जाता है। इस दौरान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर, मेटाडोर, आयशर और बड़े भारी वाहनों में चना भरा हुआ पाया गया। साथ ही किसानों से चर्चा के दौरान भारी वाहनों में किसान द्वारा भारी मात्रा में भरकर लाने पर शंका हुई। इसके पश्चात भौतिक सत्यापन के लिए निर्देशित किया। किसानों से भी जानकारी ली। इस दौरान मिटावल के किसान मदनसिंह चौहान से भूमि तथा चना उपार्जन के बारे के जाना। यहां कई भारी वाहन देखने के बाद कलेक्टर श्री वर्मा ने शंका के आधार पर एसडीएम श्री ढोके को सभी भारी वाहनों और भूमि का भौतिक सत्यापन कर जांच करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम श्री ढोके ने इस कार्य के लिए नायब तहसीलदार और पटवारियों को जांच के लिए लगाया गया। साथ ही कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी राजस्व अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए है।
नेहा को शाबाशी के साथ पेन किया भेट
अपने एक दिवसीय भ्रमण की शुरुआत कलेक्टर श्री वर्मा ने मारूगढ़ स्थित एकलव्य विद्यालय के निरीक्षण से की। यहां उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षक की भांति गणित और अंग्रेजी के बारे में पढ़ाया भी। उन्होंने बच्चों से कहा कि पढ़ाई चाहे कम करो लेकिन समझने की ज्यादा कोशिश करनी चाहिए। कक्षा 7 की बालिका नेहा बारे ने 19 का पहाड़ा सुनाया तो कलेक्टर श्री वर्मा ने शाबाशी देते हुए पेन भी भेंट किया। इसके बाद घटाने, गुणा करने और भागफल निकालने का सवाल देकर हल करने को कहा। जब किसी बच्चें से हल नहीं हुआ तो शिक्षिका पूजा पटेल ने और इंग्लिश में टेन्स के उत्तर शिक्षक मनीष ने जवाब दिए। इस दौरान स्कूल प्रांगण में पूरी खाली जगह देखकर प्राचार्य को बारिश में वृहद स्तर पर पौधरोपण करने के निर्देश दिए है।
निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग नहीं और सामग्री का सदुपयोग नही करने पर उपयंत्री को नोटिस जारी किया निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने झिरन्या के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डॉक्टरों की ड्यूटी, दवाइयां, एक दिन में होने वाली निशुल्क जांच की संख्या तथा वहां उपस्थित मरीजों के परिजनों से चर्चा की। डॉक्टरांे की ड्यूटी के सम्बंध में सीएमएचओ से मोबाइल पर जानकारी ली। केंद्र के ऊपर निर्माणाधीन आईसीयू की हालिया स्थिति देखकर कलेक्टर ने मॉनिटरिंग नहीं करने तथा सामग्री का सदुपयोग नहीं करने पर उपयंत्री को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।
जनक्रांति न्यूज़ झिरन्या से कुवारसिग सोलंकी कि रिपोर्ट
मोबाइल 7724014912 झिरन्या खरगोन
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment