खकनार / जनक्रांति न्यूज़/ रिपोर्टर रमेश इंगले : कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने आज खकनार जनपद पंचायत में विभागीय कार्यो की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सृष्टि देशमुख उपस्थित रही ।
ग्रामीण क्षेत्रो में चल रही योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई तथा कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्र में निर्माण कार्य एवं अन्य ग्राम संबंधी शिकायतों का प्राथमिकता के साथ त्वरित निराकरण करें। क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते हुए संतुष्टीपूर्वक शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित किया जायें।
वहीं संबल सत्यापन, ईकेवायसी, आवास निर्माण कार्यो की प्रगति की बिन्दुवार गहनता से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि, जल कर वसूली शत-प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें वही घर घर तिरंगा अभियान को सफल जाग्रति बनाए बैठक में जनपद पंचायत खकनार सीईओ वंदना कैथवास , मध्य प्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन परियोजना प्रबंधक श्रीमति संतमति खलको सहित विभागीय अमला उपस्थित रहा।