कहने को मऊगंज जिला घोषित लेकिन मऊगंज की बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप

By
On:
Follow Us

कहने को मऊगंज जिला घोषित लेकिन मऊगंज की बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी ने 4 मार्च 2023 को मऊगंज का नया जिला घोषित किया है मऊगंज जिला घोषित होने के बाद भी मऊगंज की बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप्प आए दिन मऊगंज बिजली विभाग मैं 3 से 4 घंटे की लगातार कटौती हो रही है।
बता दें कि सुबह 7:00 बजते ही मऊगंज की बिजली कटौती शुरू हो जाती है गर्मी का महीना चल रहा है बता दे की मऊगंज की जनता को पानी की समस्या बनी रहती है अगर इसी तरह बिजली कटौती होती रही तो मऊगंज की जनता एक एक बूद बूद पानी के लिए तरस रही है।
 – अतुल गुप्ता मऊगंज रीवा (M.P.) 9993789789
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment