किसानों को उनकी उपज का सही दाम दें सरकार ……….सुरेन्द्र चौधरी
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर अन्नदाता किसानों के साथ छलावा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले से ही बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से नरयावली विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के सैकड़ों ग्रामों के अन्न दाता किसानों की गेहूं,चना,मसूर सहित अन्य फसलों के बर्वाद होने की मार अन्न दाता किसान झेल रहे थे और जो बची हुई जो फसल है उसके भी उचित दाम किसानों को कृषि उपज मण्डीयों में ना दिये जाकर अन्न दाता किसानों के साथ छलावा किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की उपज जिस स्थिति में हैं उसे समर्थन मूल्य पर खरीदने की बात करने वाली भाजपा सरकार में समर्थन मूल्य से कम दामों पर उपज की खरीदी की जा रही हैं तथा बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से बर्वाद हुई फसलों की मुआवजा राशि भी प्रभावित किसानों को नही दी गई हैं जो अन्न दाता किसानों के साथ छलावा हैं। श्री चौधरी ने मांग करते हुई चेतावनी देते हुये कहा हैं कि अन्न दाता किसानों की फसल जिस स्थिति में हैं उसे समर्थन मूल्य पर खरीदा जावें साथ ही बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से बर्वाद हुई फसलों की मुआवजा राशि का वितरण तत्काल किया जावें अन्यथा किसानों को उनका हक दिलाने कांग्रेस पार्टी सड़को पर उतरने को वाध्य होगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शासन / प्रशासन का होगा।
– अंकित बारोलिया सागर